जान हथेली पर लेकर चलने को विवश

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 07:18 PM (IST)
जान हथेली पर लेकर चलने को विवश

मऊ : डुमरांव मोड़ से लेकर गाजीपुर तिराहा तक राष्ट्रीय राजमार्ग-29 जर्जर हालत में है। ताजोपुर से बकवल होते पुलिस लाइन तक बीच-बीच में बडे़-बड़े गड्ढे बन गए हैं। हल्की बारिस होते ही वे छोटी-छोटी पोखरियों का रूप धारण कर लेते हैं तथा दुर्घटना को आमंत्रण देने लगते हैं। पिछले दो दिनों में हुई बारिश के चलते सड़क की आजकल यही दशा हो गई है। दिन में कई बार दो पहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिर जा रहे हैं। विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि सड़क के बीच गड्ढों में अब तक बोल्डर या गिट्टी तक नहीं डाली गई। आफत में जान डाल कर लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने को विवश हैं।

आसपास के निवासी छेदी सिंह, शचींद्र सिंह, लालू प्रसाद यादव, अजय मिंटू, शिव विजय, अखंड प्रताप सिंह का कहना है कि बरसात के मौसम में बिगड़ी इस सड़क का रखवार कोई नहीं रह गया है। विभागीय स्तर पर प्रयास ही नहीं किया जा रहा है। इससे सड़क से गुजरने वालों को भारी परेशानी हो रही है। प्रशासन को इस दिशा में तत्काल पहल करते हुए सड़क को ठीक कराने का प्रयास करे। सड़क पर पानी भरा होने के कारण लोगों का कपड़ा खराब होने के साथ दुर्घटना भी हो रही है।

chat bot
आपका साथी