Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: नई बस्ती में गरजा रेलवे का बुलडोजर, तोड़े कई मकान, ब्रॉडगेज होगी मथुरा-वृंदावन रेलवे लाइन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 02:24 PM (IST)

    Mathura Railway Encroachment Drive मथुरा में रेलवे ने फोर्स के साथ जन्मस्थान से नई बस्ती की तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। भीड़ को फोर्स ने दूर हटा दिया। पहले से नोटिस देने वाले मकानों से जगह खाली कराई। मथुरा-वृंदावन रेल लाइन को ब्रॉडगेज किया जाएगा। इससे पहले रेलवे जब अतिक्रमण हटाने पहुंची तो विरोध का सामना करना पड़ा था।

    Hero Image
    Mathura Encroachment Drive: नई बस्ती में चला रेलवे का बुलडोजर, तोड़े मकान

    मथुरा, जागरण संवाददाता। मथुरा-वृंदावन रेलवे लाइन ब्रॉडगेज में तब्दील हो रही है। इसकी जद में करीब 100 मकान आ रहे हैं। इन मकान मालिकों को रेलवे विभाग द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किए थे। इसके बाद भी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। बुधवार सुबह रेलवे विभाग ने फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां बुलडोजर ने जन्मभूमि स्थित रेल लाइन से नई बस्ती की ओर अतिक्रमण हटवाया। 30 मीटर जगह खाली कराई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिए थे मकान मालिकों को नोटिस

    कान्हा की नगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने मथुरा-वृंदावन रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दो माह पूर्व रेलवे विभाग ने अतिक्रमण की जद में आने वाले 100 से अधिक मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे। चिह्नांकन भी किया गया था। रेलवे की टीम दो बार अतिक्रमण हटाने पहुंची, लेकिन लोगों ने विरोध कर कार्रवाई नहीं करने दी थी। बीते दिनों से रेलवे अधिकारी प्रशासन से समन्वय बना रहे थे। इसी के तहत बुधवार को बड़ी संख्या में फोर्स के साथ रेलवे टीम जन्मभूमि के समीप पुरानी रेलवे लाइन पर पहुंची। यहां से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

    जर्जर भवनों को ढहाया गया

    यहां रेलवे के बने जर्जर भवन को ढहाया गया। इसके बाद नई बस्ती की तरफ अभियान बढ़ा। यहां से मकानों को तोड़ा गया। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन फोर्स के आगे वे कुछ नहीं कर सके। फोर्स ने उन्हें अलग कर दिया। कार्रवाई को देख लोग अपने सामान को भरकर यहां से जाने लगे। वहीं कुछ लोगों ने खुद तोड़ना शुरू कर दिया। कार्रवाई अभी चल रही है।