निराश्रित माताओं को कनकधारा ने बांटा राशन

संवाद सहयोगी वृंदावन असहाय निराश्रित माताओं के जीवन यापन से लेकर अंतिम संस्कार के जरिए स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 07:27 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 06:11 AM (IST)
निराश्रित माताओं को कनकधारा ने बांटा राशन
निराश्रित माताओं को कनकधारा ने बांटा राशन

संवाद सहयोगी, वृंदावन: असहाय, निराश्रित माताओं के जीवन यापन से लेकर अंतिम संस्कार के जरिए समाज में उल्लेखनीय योगदान दे रही संस्था कनकधारा ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों को भोजन व्यवस्था अनवरतरूप से की। अनलॉक में भी जबकि मंदिरों में श्रद्धालुओं की एंट्री नहीं हुई है, तो माताओं के सामने जीवन यापन के लिए कठिनाई महसूस हो रही है। कनकधारा फाउंडेशन ने मंगलवार को निराश्रित व जरूरतमंद माताओं को राशन बांटा।

गौतमपाड़ा स्थित कनकधारा फाउंडेशन कार्यालय में मंगलवार को जरूरतमंद माताओं को राशन बांटते हुए अध्यक्षा डॉ. लक्ष्मी गौतम ने बताया मंगलवार से संस्था ने अन्नसेवा की शुरुआत की है। संस्था के राष्ट्रीय सलाहाकार शुभम गौतम व वृंदारीका ने इस योजना की शुरुआत की। शुभम गौतम ने बताया वृंदावन की भूमि पर भूखे को भोजन, बीमार को दवाई, वस्त्र और मरने पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था के लिए कनकधारा हमेशा तत्पर है और आगे भी सेवा कार्यों को करता रहेगा। पहले दिन 50 परिवारों को भोजन सामग्री प्रदान की गई। रितु गौतम, अमित गौतम, विजय गौतम, श्यामा द्विवेदी, गौरव दास मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी