सीएम को गुमराह कर रहा नगर निगम

तीर्थनगरी में सड़क किनारे और पार्कों में लगे वृक्षों के चारों ओर इंटरलॉकिग लगाने के साथ जड़ में कूड़ा भरकर वृक्षों का गला घोंटे जाने की शिकायत पर नगर निगम ने सीएम को भी गुमराह करने में चूक नहीं की। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मांगी गई जांच रिपोर्ट में नगर निगम कर्मचारियों ने पूरी तरह गुमराह करते हुए झूठ का पुलिदा बना रिपोर्ट पेश कर डाली। हकीकत आज भी कुछ और ही बयां कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 10:56 PM (IST)
सीएम को गुमराह कर रहा नगर निगम
सीएम को गुमराह कर रहा नगर निगम

वृंदावन: तीर्थनगरी में सड़क किनारे और पार्कों में लगे वृक्षों के चारों ओर इंटरलॉकिग लगाने के साथ जड़ में कूड़ा भरकर वृक्षों का गला घोंटे जाने की शिकायत पर नगर निगम ने सीएम को भी गुमराह किया है।

सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद मांगी गई जांच रिपोर्ट में नगर निगम कर्मचारियों ने गुमराह करते हुए झूठी रिपोर्ट पेश कर डाली। हकीकत आज भी कुछ और ही बयां कर रही है।

शहर का सबसे बड़ा गांधी पार्क जो कभी हरेभरे वृक्षों से आच्छादित रहता था। आज सीमेंटेड टाइलों से उनकी जड़ों को जकड़ दिया गया। कई वृक्ष सूखकर गिर चुके हैं और कुछ की हालत बदतर होती नजर आ रही है। यही हालात पूरे शहर में सड़कों के किनारे खड़े वृक्षों का है।

वृक्षों की जड़ों को जकड़ने की शिकायत जब सामाजिक कार्यकर्ता रविप्रकाश ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की तो नगर निगम द्वारा सीएम कार्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में आख्या दी गई है कि वृक्षों की जड़ों में उचित रूप से सफाई कार्य पूरा करवा दिया गया है। जबकि हकीकत में आज भी टाइलों से वृक्षों की जड़ें जकड़ी हुई हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी