भूख-प्यासे गोवंश एक-दूसरे पर कर रहे हमला

निर्माणाधीन गोशाला में ठूंसे गोवंश, चारे का कोई इंतजाम नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:48 PM (IST)
भूख-प्यासे गोवंश एक-दूसरे पर कर रहे हमला
भूख-प्यासे गोवंश एक-दूसरे पर कर रहे हमला

सुरीर(मथुरा), संसू। कोतवाली के ठीक सामने जिला पंचायत के कांजी हाउस पर बनाई जा रही गोशाला में सैकड़ों गोवंश ठूंस दिया गया है। इनके लिए चारे-दाने की कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। भूख-प्यास से परेशान होकर गोवंश एक-दूसरे पर हमला कर रहा है।

कस्बा सुरीर में जिला पंचायत का कांजी हाउस है, जो खंडहर हो गया। अब इसमें गोशाला का निर्माण किया जा रहा है। बाउंड्रीवाल और चारे के लिए भी भवन बनाने का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। उससे पहले ही खेतों में नुकसान कर रहे गोवंश को किसानों ने निर्माणाधीन गोशाला में ठूंसना शुरू कर दिया है।

शनिवार गोवंश बंद कर गेट से ताला लगा दिया गया। रविवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी किसान गोवंश को घेर कर ले आए। गेट का ताला तोड़कर उसमें गोवंश को बंद कर दिया। इसमें सांड़ों की संख्या अधिक है। किसानों ने गायों को गोशाला से बाहर निकाल दिया, पर अभी सांड़ नहीं निकाले हैं। वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। कई बेसहारा पशु घायल हो गए। इधर, गोवंश को बंद करने को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है। जिम्मेदार अफसर इस तरफ से आंख बंद किए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी