एक्सप्रेस वे पर हादसों में दस घायल, दो गंभीर

संवाद सूत्र, सुरीर: यमुना एक्सप्रेस वे पर पिछले चौबीस घंटे में दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं समेत

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:35 AM (IST)
एक्सप्रेस वे पर हादसों में दस घायल, दो गंभीर
एक्सप्रेस वे पर हादसों में दस घायल, दो गंभीर

संवाद सूत्र, सुरीर: यमुना एक्सप्रेस वे पर पिछले चौबीस घंटे में दो अलग-अलग हादसों में दो महिलाओं समेत दस लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई गई है।

दिल्ली के मीठापुर एक्सटेंशन निवासी उमादत्त शर्मा परिवार के साथ आगरा में से मंगलवार सुबह कार से लौट रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 76 के पास सड़क पर स्टॉपर से टकराने से बेकाबू कार रेलिंग पारकर दूसरे रोड पर आकर पलट गई। इससे उसमें सवार उमादत्त शर्मा के अलावा दिनेश, पूनम, रजनी, यतीश, आदित्य, यश एवं निहान घायल हो गए। घायलों में रजनी और पूनम की हालत गंभीर बताई गई है।

दूसरा हादसा सोमवार रात माइल स्टोन 80 पर हुआ। नोएडा से आ रहे आयशर कैंटर के आगे की केबिन अचानक खुलकर ऊपर उठ गई जिससे अनियंत्रित होकर वह आगे चल रहे कैंटर से टकराकर पलट गया। इसमें भरी पत्तागोभी सड़क पर बिखर गई और चालक नदीम एवं क्लीनर अनूप निवासी मगोर्रा (मथुरा) घायल हो गए।

कोतवाली के सामने पलटा डंपर, दो घायल

सुरीर: मंगलवार सुबह नौहझील की ओर से रोड़ी लेकर आ रहा डंपर स्टेय¨रग फेल होने से कोतवाली के सामने हाईटेंशन पोल को तोड़ते हुए पलट गया। कोसीकलां के गांव सुरवारी निवासी चालक अमर¨सह साथी क्लीनर पप्पी के साथ रोड़ी से भरा डंपर लेकर टैटीगांव जा रहे थे। इससे चालक और क्लीनर घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी