बंद से 10 करोड़ का सराफा कारोबार प्रभावित

जागरण संवाददाता, मथुरा: दो लाख की खरीदारी पर पैन नंबर अनिवार्य किए जाने से खफा सर्राफा व्यवसाइयों ने

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 12:06 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 12:06 AM (IST)
बंद से 10 करोड़ का सराफा कारोबार प्रभावित

जागरण संवाददाता, मथुरा: दो लाख की खरीदारी पर पैन नंबर अनिवार्य किए जाने से खफा सर्राफा व्यवसाइयों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इससे जनपद में करीब दस करोड़ का बुलियन कारोबार प्रभावित हुआ। जगह-जगह प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को चेताया और व्यापार विरोधी नीति न त्यागने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

बंद का आह्वान ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन, उप्र सर्राफा मंडल एवं सर्राफा कमेटी मथुरा ने किया था। सर्राफा कमेटी ने बुधवार को बंद के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और विरोध जताया। चेतावनी दी गई कि यह बंद सांकेतिक है। यदि समय रहते केंद्र सरकार ने उचित निर्णय नहीं लिया, तो व्यापारी वर्ग ज्यादा समय तक चुप नहीं बैठेगा। कहा गया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार व्यापारी वर्ग के समर्थन से ही सत्तासीन हुई है। यदि उसने व्यापारी वर्ग को परेशान करने और जनता को असुविधा देने वाली नीतियां बनाना बंद नहीं कीं, तो केंद्र सरकार को आइना दिखा दिया जाएगा।

दरअसल, केंद्र सरकार ने पिछली एक जनवरी से दो लाख की खरीदारी पर उपभोक्ता का पैन नंबर लेना अनिवार्य कर दिया है। इसे सर्राफा कमेटियां अव्यवहारिक और अनुचित बता रही हैं। बंद के दौरान नगर के प्रमुख चौक बाजार, गुड़हाई बाजार, मंडी रामदास, घीया मंडी, होलीगेट, आगरा रोड, आर्य समाज रोड, सदर बाजार, धौलीप्याऊ, महोली रोड, कृष्णा नगर आदि क्षेत्रों के सर्राफा व्यवसाइयों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान मथुरा नगर में ही सर्राफा के करीब 750 प्रतिष्ठान बंद रहे और कारखानों में भी ताले पड़े रहे। चौक बाजार में व्यापारियों ने प्रदर्शन के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

बुधवार के बंद से कारोबार पर ज्यादा असर पड़ा, क्योंकि मथुरा में मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने से बुधवार को दुकानों पर ज्यादा दबाव रहता है। वहीं व्यापारियों ने बीते दिन सांसद हेमामालिनी को दुबारा ज्ञापन देकर अपनी बात केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तक पहुंचाने का अनुरोध किया था।

इस मौके पर गौर शरण सर्राफ, सूरजभान सर्राफ, कैलाश चंद्र सर्राफ, गोकुलेश, महेश चंद्र, बनवारी लाल गर्ग, बाबी हाथी वाले, प्रभु दयाल ने सभा संबोधित की। बालकिशन, गो¨वद चौधरी, योगेश जौली, सर्वेश, अजय मास्टर, प्रदीप चौधरी, गो¨वद प्रसाद, प्रदीप कुमार, विवेक मित्तल, गिर्राज प्रसाद, जय भगवान, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी