आधा दर्जन बकाएदारों के खिलाफ रिपोर्ट

मथुरा (कोसीकलां): विद्युत विभाग के तमाम प्रयास एवं जागरूकता अभियानों के बावजूद उपभोक्ता बकाया जमा क

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 12:31 AM (IST)
आधा दर्जन बकाएदारों के खिलाफ रिपोर्ट

मथुरा (कोसीकलां): विद्युत विभाग के तमाम प्रयास एवं जागरूकता अभियानों के बावजूद उपभोक्ता बकाया जमा कराने को राजी नहीं हो रहे हैं। विभाग ने ऐसे दर्जनों उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर मुकदमा दर्ज करा दिया है। जेई वीके शुक्ला के निर्देशन पर बकाया वसूली अभियान चलाकर आसिफ खान के नेतृत्व वाली टीम ने कनेक्शन भी काट दिए। इससे भी जब बकाया वसूली नहीं हो पाई है तो अब विभाग ने ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्णय लिया। मंगलवार को तीस हजार रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की सूची तैयार की है। इनमें शिवराम निवासी ¨सडीकेट बैंक के पीछे, कमला देवी, नवल किशोर, निवासीगण बैंक कॉलोनी, सुमित्रा देवी, वीना तिवारी निवासीगण गांव नरसी कोसीकलां, ज्ञानचंद, महावीर ¨सह, अजय अग्रवाल निवसीगण मवस्सल पेच कोसीकलां, विष्णु कुमार निवासी हरदेवगंज कोसीकलां शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी