वाल्मीकि जयंती पर पूजा-अर्चना का लिया निर्णय

मैनपुरी जासं। वाल्मीकि समाज की बैठक मंगलवार को मुहल्ला दरीबा स्थित कार्यालय पर हुई। अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य गौरव दयाल ने कहा कोरोना के चलते इस बार पूजा कार्यक्रम ही होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 06:59 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 06:59 AM (IST)
वाल्मीकि जयंती पर पूजा-अर्चना का लिया निर्णय
वाल्मीकि जयंती पर पूजा-अर्चना का लिया निर्णय

जासं, मैनपुरी: वाल्मीकि समाज की बैठक मंगलवार को मुहल्ला दरीबा स्थित कार्यालय पर हुई। अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के पूर्व सदस्य गौरव दयाल वाल्मीकि ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल महर्षि वाल्मीकि की जयंती धूमधाम से नहीं मनाई जा सकती है। लेकिन, कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए विधि-विधान पूजन जरूर किया जाएगा। शोभायात्रा के साथ एक स्थान पर ज्यादा लोगों के ठहरने की भी मनाही रहेगी। सभी के लिए मास्क अनिवार्य होगा। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घरों में पांच-पांच दीपक जलाकर महर्षि का पूजन करें। इस मौके पर गिरीश चंद्र, अशोक कुमार, राजेंद्र कुमार, राजू वाल्मीकि, विशाल वाल्मीकि मौजूद थे।

विहिप भी जयंती पर करेगी कार्यक्रम

वाल्मीकि जयंती पर विहिप बुधवार सुबह 11 बजे शहर के देवी रोड स्थित सिद्धि विनायक मैरिज होम में कार्यक्रम करेगी। कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुमित चौहान ने कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी