आश्वासन पर दो महीने को हड़ताल स्थगित

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर छिड़ी रार आश्वासन पर फिलहाल दो महीनों के लिए टल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 10:16 PM (IST)
आश्वासन पर दो महीने को हड़ताल स्थगित
आश्वासन पर दो महीने को हड़ताल स्थगित

मैनपुरी : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर छिड़ी रार आश्वासन पर फिलहाल दो महीनों के लिए टल गई है। देर शाम आए आदेश के बाद कर्मचारी संगठनों ने प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है।

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले मंगलवार की दोपहर शिक्षक और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर बाइक रैली निकाली। बीएसए कार्यालय परिसर से शुरू हुई रैली कलक्ट्रेट के तिकोनिया पार्क में पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गई। यहां धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रणवीर ¨सह यादव ने कहा कि सरकार हर बार आश्वासन देकर हमें बहला लेती है। लेकिन, अबकी हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। दोपहर तक आंदोलन की तैयारी की जाती रही। लेकिन, देर शाम संगठन से आए निर्देंशों के अनुसार दो महीनों के लिए हड़ताल को स्थगित कर दिया गया। रैली में मनोज पाल, राजेश पांडेय, मानवेंद्र ¨सह, पवन मलिक, राजवीर ¨सह, हरेंद्र ¨सह, प्रवेंद्र यादव, अनुपम चौहान, विपिन पाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी