आठ महंगे मोबाइल फोन सहित आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

कस्बा भोगांव की गिहार कालोनी से पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पांच स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद किए गए। यह युवक दिल्ली आदि से महंगे फोन चुराकर यहां लाते थे और उन्हें कम दामों पर बेच देते थे। बरामद फोन भी दिल्ली से चुराए गए बताए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:22 PM (IST)
आठ महंगे मोबाइल फोन सहित आधा दर्जन युवक गिरफ्तार
आठ महंगे मोबाइल फोन सहित आधा दर्जन युवक गिरफ्तार

भोगांव (मैनपुरी) : दिल्ली से चोरी कर लाए गए आठ स्मार्ट मोबाइल फोन सहित आधा दर्जन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। बीते कई वर्षों से नगर की गिहार कॉलोनी महंगे स्मार्ट एंड्राइड मोबाइल फोन सस्ते दामों में मिलने के लिए विख्यात रही है। कॉलोनी के शातिर किस्म के कुछ युवक दिल्ली सहित अन्य कई महानगरों से मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा आदि महंगे इलैक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर कॉलोनी में लाकर लोगों को सस्ते दामों में बेचते रहे हैं। मोबाइल चोरी कर बिक्री करने का धंधा बदस्तूर चालू है। गुरुवार की देर सायं पुलिस ने बस स्टैंड के निकट मोबाइल बेचने की फिराक में खड़े गिहार कॉलोनी निवासी करन गिहार, सरजू गिहार, राजकुमार, विपिन गिहार, सनी गिहार व अजीत गिहार को महंगे 8 स्मार्ट मोबाइल फोन सहित बंदी बना लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों से मोबाइल बिल की मांग की तो उन्होंने बताया कि वह मोबाइल दिल्ली से लाए हैं।

chat bot
आपका साथी