चिकित्सा अधीक्षक, जेल के बंदी समेत 36 हुए संक्रमित

संसू भोगांव कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:05 AM (IST)
चिकित्सा अधीक्षक, जेल के बंदी समेत 36 हुए संक्रमित
चिकित्सा अधीक्षक, जेल के बंदी समेत 36 हुए संक्रमित

संसू, भोगांव : कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपनी चपेट में ले रही है। जिले में तैनात चिकित्सा अधीक्षक, उनकी पत्नी, बेटी, जिला जेल में बंद हत्यारोपी, एक अधिवक्ता, लेखपाल सहित 36 नए लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है। मैनपुरी शहर में सर्वाधिक 21 मामले सामने आए हैं। जबकि कुरावली में 10 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। करहल और बरनाहल क्षेत्र में भी नए मरीज मिले हैं।

कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम कर रहे जिले के एक सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक, उनकी पत्नी व तीन वर्षीय बेटी, आवास विकास निवासी सदर तहसील में तैनात लेखपाल, मैनपुरी शहर के मुहल्ला हअग्रवाल, छपट्टी, गाड़ीवान, जिला जेल में बंद एक हत्यारोपी, भरतवाल, कटरा, आवास विकास, लेनगंज में नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनके अतिरिक्त करीमगंज गांव, दन्नाहार क्षेत्र के गांव भागपुर, असरगढ़ी में नए लोगों में संक्रमण मिला है। कुरावली के मुहल्ला कौआटोला में 5, सुजरई, बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ सहित 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करहल कस्बे के तीन युवकों में कोरोना संक्रमण मिला है। जबकि बरनाहल के गांव विरथुआ में 2 नए संक्रमण मिले हैं। 37 नए मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कराने के लिए टीमें एक्टिव कर दी गईं। सीएमओ डॉ. एके पांडेय के नेतृत्व में जिला संक्रामक रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव, एसीएमओ डॉ. राजीव राय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन सिंह, डॉ. मुनींद्र सिंह चौहान, डॉ. शम्भू सिंह की टीमों ने मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भिजवाया। हालांकि जिला प्रशासन ने शाम को 21 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की आधिकारिक पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी