पैरवी को भोगांव नहीं आएंगे किशनी के वादकारी

मैनपुरी, भोगांव: नवसृजित किशनी तहसील में शामिल राजस्व ग्रामों की वादकारी जनता के लिए राहत भरी खबर है

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 06:24 PM (IST)
पैरवी को भोगांव नहीं आएंगे किशनी के वादकारी

मैनपुरी, भोगांव: नवसृजित किशनी तहसील में शामिल राजस्व ग्रामों की वादकारी जनता के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें अपने मुकदमों के निस्तारण और सुनवाई के लिए भोगांव में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किशनी तहसील से संबद्ध ग्रामों के राजस्व व फौजदारी के मुकदमों की सुनवाई किशनी में करने के लिए डीएम ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद मुकदमों की सूची तैयार करने का काम तहसील में तेजी से चल रहा है और जल्द ही फाइलें किशनी भेजी जाएंगी।

गौरतलब है कि प्रदेश की बड़ी तहसीलों में शुमार भोगांव तहसील को पृथक कर प्रदेश सरकार ने किशनी में नई तहसील का सृजन किया है। 4 अक्टूबर को सांसद धर्मेन्द्र यादव व सांसद तेजप्रताप यादव ने तहसील के संचालन की औपचारिकताएं पूरी कर जनता को समर्पित किया था। किशनी में तहसील शुरू हो जाने के बावजूद यहां के लोगों को राजस्व और फौजदारी के मुकदमों में सुनवाई और पैरवी के लिए लगातार भोगांव आना पड़ रहा था। वादकारी जनता को हो रही दिक्कतों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम विमल अग्रवाल ने डीएम से किशनी तहसील में शामिल भोगांव क्षेत्र के 124 राजस्व ग्रामों से संबंधित मुकदमों को किशनी में स्थानान्तरित किए जाने के लिए पत्राचार किया था। डीएम एसपी मिश्रा ने विगत सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। अब किशनी क्षेत्र के लोगों की पैरवी के लिए भोगांव तहसील के चक्कर नहीं काटने होंगे। डीएम का आदेश मिलते ही भोगांव तहसील में किशनी में शामिल राजस्व ग्रामों से संबंधित मुकदमों की फाइलों को खंगाला जा रहा है। फाइलों को एकत्रित कर अगले 3 दिनों के अंदर किशनी भेजने की तैयारी की जा रही है। एसडीएम किशनी विमल अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से किशनी में उपजिलाधिकारी न्यायालय शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नए और पुराने सभी वादों की सुनवाई अब किशनी में ही होगी। भोगांव तहसील से फाइलें स्थानान्तरित करने के लिए एसडीएम भोगांव महेश चन्द्र गुप्ता ने अधीनस्थों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी