मतदान फीसद बढ़ाने को निकाली रैलियां

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:31 PM (IST)
मतदान फीसद बढ़ाने को निकाली रैलियां

जागरण संवाददाता, मैनपुरी :

मतदाताओं को जागरुक करने के लिए जहां टै्रफिक विभाग ने रोडवेज बसों में स्टीकर चिपकाए, वहीं शिक्षण संस्थानों ने रैलियां निकालकर मतदाताओं से 24 अप्रैल को वोट डालने की अपील की।

मुहल्ला अवध नगर के डॉल्स डिलाइट स्कूल से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने स्कूली बच्चों व स्थानीय महिलाओं के साथ रैली निकाली। हाथों में तख्तिया लेकर चल रहे स्कूली बच्चों ने मतदान करो, मतदान करो के नारे लगाए। मुहल्ला अवध नगर, स्टेशन रोड, भांवत चौराहा होते हुए यह रैली वापस अपने प्रारंभिक स्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शैली मिश्रा, ऊषा गुप्ता, अर्चना शाक्य, रेनू सक्सेना, प्रेम कुमारी, विमलेश जैन, वंदना, सावित्री, इंदिरा सहित स्कूली बच्चे व स्थानीय महिलाएं मौजूद रहीं।

टै्रफिक विभाग ने भी अपने अंदाज में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। टीएसआइ धर्मपाल सिंह यादव ने अपने सहयोगियों के साथ रोडवेज की बसों में मतदान को लेकर पर्चे चिपकाए। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि रोडवेज बसों से सफर करने वाले प्रत्येक यात्री अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 24 अप्रैल के दिन केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करें।

बिछवां : विकास खंड सुल्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय देवगंज में लोक शिक्षा समिति ने मतदाता जागरुकता रैली को प्रेरक कोतवाल सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गांव की गलियों से घूमती हुई रैली अपने प्रारंभिक स्थल पर पहुंची। यहां प्रेरक ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने जागरूक होने का प्रमाण देते हुए 24 अप्रैल को वोट डालने जरुर जाएं। रैली में सुमनलता, राजीव कुमार पांडेय प्रधानाचार्य, निबंध कुमार, प्रतिमा देवी मौजूद थे।

करहल : लोक शिक्षा केंद्रों के छात्रों, अनुदेशकों एवं अध्यापकों ने ग्राम पंचायत पशुपुर, अल्लीपुर, ररुआ सहित कई गांवों में रैली निकाली। छात्रों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे हर हाल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस मौके पर अनिल कुमार, पूजा, रवि कुमार, संतोष कुमार, देवेंद्री, रामकिशोर, रमेश चंद्र, मंजू देवी, रामबरन, वसुधा, जितेंद्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी