एमए की कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवक्ताओं की अस्थायी तैनाती

जागरण संवाददाता महोबा एमए की कक्षाओं में प्रवेश और कक्षा संचालन को लेकर अब वीरभूमि मह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:06 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:35 AM (IST)
एमए की कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवक्ताओं की अस्थायी तैनाती
एमए की कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवक्ताओं की अस्थायी तैनाती

जागरण संवाददाता, महोबा : एमए की कक्षाओं में प्रवेश और कक्षा संचालन को लेकर अब वीरभूमि महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की अस्थाई तैनाती की गई है। जो तीन-तीन दिन यहां आकर शिक्षण कार्य करेंगे। सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने 12 अक्टूबर को निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर शहर के वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमए की कक्षाओं में प्रवेश कराने की गुजारिश की थी।

कहा, वर्ष 2001 से एमए हिदी, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान में पद सृजन की प्रत्याशा में कक्षाएं संचालित थी। इसमें बुंदेलखंड विवि झांसी द्वारा पद सृजन के अभाव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। सदर विधायक ने मांग की थी कि दो-दो प्रवक्ताओं को पद सृजन होने तक महाविद्यालय में संबद्ध कर एमए की कक्षाओं में इसी सत्र से प्रवेश दिलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। शिक्षा निदेशक ने 14 अक्टूबर को प्रवेश प्रारंभ करने के लिए पद सृजन के अभाव में प्रवक्ताओं को सम्बद्ध करने की अनुमति के लिए विशेष सचिव उच्च शिक्षा को पत्र लिखा था। विशेष सचिव उच्च शिक्षा ने अब यहां प्रवक्ताओं की अस्थायी तैनाती की है और दूसरी महाविद्यालय के प्रवक्ताओं को यहां से संबद्ध किया है, जो तीन-तीन दिन महाविद्यालय में आकर शैक्षणिक कार्य करेंगे। राजकीय महाविद्यालय पनवाड़ी के हिदी प्रवक्ता डॉ. अजय सिंह, चरखारी महाविद्यालय के प्रवक्ता अर्थशास्त्र डॉ. अशोक कुमार, यहीं के ही राजनीति शास्त्र प्रवक्ता डॉ. दीपक सिंह व हमीरपुर महाविद्यालय के प्रवक्ता शिवकुमार को वीरभूमि महाविद्यालय में संबद्ध किया गया है।

chat bot
आपका साथी