सदर विधायक ने 22 सहायक शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता महोबा मुख्यमंत्री की ओर से सहायक शिक्षकों को नियुक्त पत्रों का वितरण का

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 06:35 PM (IST)
सदर विधायक ने 22 सहायक शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
सदर विधायक ने 22 सहायक शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

जागरण संवाददाता, महोबा : मुख्यमंत्री की ओर से सहायक शिक्षकों को नियुक्त पत्रों का वितरण कार्यक्रम लखनऊ से प्रारंभ होने के साथ जिले में भी नवनियुक्त होने वाले 22 शिक्षकों को सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने नियुक्ति पत्र सौंपे। पत्र पाकर सहायक शिक्षकों में काफी उत्साह दिखा। मुख्यमंत्री के आयोजन का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद, परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में चयनित सहायक अध्यापकों को वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र वितरित किए। महोबा कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक सदर ने 22 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र सेंगर, डीएम सत्येंद्र कुमार ने भी सहायक शिक्षकों को नियुक्त पत्र सौंपे। जिले में मौजूदा समय में एक लाख के करीब बच्चे परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 2528 शिक्षक तैनात हैं। 36 शिक्षक शहरी क्षेत्रों में हैं। तैनात होने वाले नवनियुक्त शिक्षक :

कुमारी रजनी, श्रद्धा तिवारी, सुभाष चंद्र, गोकरन सिंह, शुभम, रामबाबू, धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुदर्शन सिंह, दीपिका गुप्ता, हीरा सिंह, बृजनंदन साहू, नमृता द्विवेदी, सचिव बाजपेयी, विजय विक्रम, कालिका सिंह, दिनेश कुमार, थाना सिंह, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार, राजू, सुरेश कुमार, महेंद्र कुमार शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी