पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति के दिए गए प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता महोबा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत जिले के 1319

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 08:17 PM (IST)
पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति के दिए गए प्रमाणपत्र
पथ विक्रेताओं को ऋण स्वीकृति के दिए गए प्रमाणपत्र

जागरण संवाददाता, महोबा : प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत जिले के 1319 पटरी दुकानदारों को ऋण स्वीकृति के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सदर तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना का स्ट्रीट वेंडर्स 10000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं। इससे वह एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। योजना के अंतर्गत जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य 4947 के सापेक्ष 1319 पथ विक्रेताओं को लाभांवित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, पालिकाध्यक्ष दिलाशा तिवारी, एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव, एडीएम आरएस वर्मा, एसडीएम सदर राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी