सोहगीबरवा सेंचुरी में धार्मिक स्थल बना रहे पांच पर केस

सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग निचलौल रेंज क्षेत्र के बैठवलिया अर्जुनही बीट संख्या दो में अवैध तरीके से निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धर्मस्थल के नाम पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को वन विभाग ने रोकते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:13 PM (IST)
सोहगीबरवा सेंचुरी में धार्मिक  स्थल बना रहे पांच पर केस
सोहगीबरवा सेंचुरी में धार्मिक स्थल बना रहे पांच पर केस

महराजगंज : सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग निचलौल रेंज क्षेत्र के बैठवलिया अर्जुनही बीट संख्या दो में अवैध तरीके से निर्माण कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धर्मस्थल के नाम पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को वन विभाग ने रोकते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वहीं मुख्य आरोपित व कथित पुजारी मौके से भाग निकला। सोमवार की सुबह वन क्षेत्राधिकारी दयाशंकर तिवारी को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दिया कि बैठवलिया बीट के अर्जुनही क्षेत्र में कुछ लोग अवैध तरीके से झाड़ियों व पेड़ों को काटकर जंगल में अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं । सूचना पर रेंजर मय टीम मौके पहुंचे तो पाया कि जंगल में नींव चलाकर निर्माण कार्य किया जा रहा था , रोकने पर धर्मस्थल का निर्माण बताकर आरोपित उलझ गए। इस मामले में चारों आरोपितों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1एच) एवं भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायालय चालान भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी