प्रत्येक दिन पशुओं की करें गिनती: डीएम

बुधवार को नवागत जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने गोसदन मधवलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर को प्रत्येक दिन गोवंशीय पशुओं की गणना कर जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना देने तथा सीडीओ को सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 11:18 PM (IST)
प्रत्येक दिन पशुओं की करें गिनती: डीएम
प्रत्येक दिन पशुओं की करें गिनती: डीएम

महराजगंज: बुधवार को नवागत जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने गोसदन मधवलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाइजर को प्रत्येक दिन गोवंशीय पशुओं की गणना कर जिलाधिकारी कार्यालय में सूचना देने तथा सीडीओ को सीसीटीवी कैमरा लगवाने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों व गोसदन के कर्मचारियों के साथ पूरे गोसदन का भ्रमण किया। उन्होंने परिसर में बने पशु शेड, भूसा व चारा का प्रबंध, पशुओं के रहने का जगह, पानी पीने की व्यवस्था व तालाब को देखा। इसके बाद उन्होंने सुपरवाइजर को प्रत्येक सप्ताह नियमित पशु गणना का निर्देश देते हुए कहा कि एक टीम प्रत्येक सप्ताह सभी पशुओं की गणना करेगी। साथ ही उसका रिपोर्ट उन्हें करेंगे। पशुओं के मौत के मामले में प्रतिदिन रिपोर्ट डीएम कार्यालय को दी जाए।

डीएम को डा. दिलीप पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुछ पशु बीमार हैं, जिस पर डीएम ने इलाज एवं समुचित देखभाल के लिए प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूरे गोसदन की समुचित सफाई कराई जाए। तीन दिनों में शिविर आयोजित कर बाहर से चिकित्सकीय टीम बुलाकर सभी पशुओं की जांच कराई जाए। सभी पशुओं की टैंगिंग कराई जाए। पशुओं को दिए जाने वाली जीवन रक्षक एवं आवश्यक दवाओं, डी-वार्मिंग गोलियों की पर्याप्त उपलब्धता बनाई रखी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। पशुओं को चारा, दाना व चोकर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी निचलौल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, उपेंद्र पाल उपायुक्त मनरेगा, आरबी सिंह उप जिलाधिकारी सदर, राहुल भट्ट तहसीलदार निचलौल, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. दिलीप व डा. राजेश पटेल, पशु चिकित्साधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी