बीमा योजना में शिथिलता पर डीएम खफा

किसानों से बीमा क्षतिपूर्ति का आवेदन कराएं डीडीएजी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 04:56 PM (IST)
बीमा योजना में शिथिलता पर डीएम खफा
बीमा योजना में शिथिलता पर डीएम खफा

महराजगंज: डीएम डा. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मीटिग हाल में कृषि विभाग से संबंधी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक बीमा एजेंसी व बैंक मैनेजरों के साथ की गई। बीमा योजना में शिथिलता पर नाराजगी जाहिर की। जिलाधिकारी ने डीडीएजी को निर्देशित किया कि फसल बीमा में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कराने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कराई जाए तथा किसानों ने बीमा क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन कराने के बारे में बताएं। समीक्षा में सामने आया कि वित्तीय वर्ष 2019 में खरीफ फसल बीमा में ऋण कृषि में 31,884 व गैर ऋण कृषक 656 कुल 32,540 किसानों को फसल बीमा योजना अंतर्गत बीमित किया गया। इसके सापेक्ष कुल धनराशि 316.60 लाख कृषक अंश प्रीमियम की कटौती की गई। जनपद में कुल 57 किसानों ने कीट रोग,जलजमाव इत्यादि के लिए क्षतिपूर्ति आवेदन किया गया। क्राप्टकटिग में कुल 1884 कृषकों को क्षतिपूर्ति भुगतान की धनराशि 41.68 लाख रुपये दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल बीमा योजना स्वैच्छिक आधार पर लागू किया गया है, जिसका अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 तथा रबी फसल के लिए 31 दिसम्बर 2020 निधार्रित है। इस योजना अंर्तगत किसान अपना बीमा आवेदन कर सकते है। मौके पर सीडीओ पवन अग्रवाल, एलडीएम सुरेन्द्र श्रीवास्तव, डीडी एजी, कृषि अधिकारी सहित बैंक मैनेजर उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी