नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च बरामद

महराजगंज: एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा के डंडा हेड के समीप नेपाली

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:25 PM (IST)
नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च बरामद
नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च बरामद

महराजगंज: एसएसबी 66वीं वाहिनी के जवानों ने शनिवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा के डंडा हेड के समीप नेपाली से तस्करी कर लाई जा रही काली मिर्च के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। एसएसबी ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के जवान शनिवार की सुबह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित डंडा हेड चेक पोस्ट के पिलर सं. 520/26 के समीप गश्त कर रहे थे। इसी दौरान नेपाल से भारतीय सीमा में बाइक से प्रवेश करते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया। एसएसबी जवानों ने रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक क्विंटल काली मिर्च बरामद हुआ। पकड़े गए काली मिर्च की कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम चुन्नू तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी आराजी सरकार थाना नौतनवा बताया। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट जीतलाल ने बताया कि काली मिर्च के साथ पकड़े गए युवक को अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।

chat bot
आपका साथी