कार्य बहिष्कार कर धरने में बैठे रहे कर्मचारी

पीएफ घोटाले को लेकर बिजली विभाग की ओर से चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार कर कर्मचारी धरने में बैठने रहे और मांग पूरा नहीं होने पर धरने पर बैठने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 06:05 AM (IST)
कार्य बहिष्कार कर धरने में बैठे रहे कर्मचारी
कार्य बहिष्कार कर धरने में बैठे रहे कर्मचारी

महराजगंज: पीएफ घोटाले को लेकर बिजली विभाग की ओर से चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। कार्य बहिष्कार कर कर्मचारी धरने में बैठने रहे और मांग पूरा नहीं होने पर धरने पर बैठने की बात कही।

केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर शनिवार को कर्मचारी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अगुवाई में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पीएफ के रुपये को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से आश्वस्त किया गया है। इसके लिए सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी करना चाहिए। मांग पूरी नहीं होने पर 27नवंबर को संगठन के पदाधिकारी बैकुंठपुर से मशाल जुलूस निकालकर सक्सेना तिराहे पर पहुंचकर विरोध जताएंगे। इंजीनियर आलोक कुमार, धीरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, रजनीकांत पांडेय, उमेश, मनीष अशोक कुमार, राकेश कुमार, राज नारायण सिंह, विनय कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी