विद्युत बिल बकाए में 96 के खिलाफ मुकदमा

96 बड़े बकायेदारों की बिजली काटकर उनके खिलाफ धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 05:49 PM (IST)
विद्युत बिल बकाए में 96 के खिलाफ मुकदमा
विद्युत बिल बकाए में 96 के खिलाफ मुकदमा

महराजगंज: विद्युत वितरण उपकेंद्र क्षेत्र के तीन गांव व निचलौल कस्बे के दो मोहल्ले के 96 बड़े बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है। एसडीओ उपेंद्र नाथ चौरसिया ने बताया कि गुरुवार जांच में ग्राम कुंवारीसती, सेमरा व करदह तथा निचलौल कस्बे के बरगदवा व घोड़हवा मोहल्ले के कुल 96 बड़े बकायेदारों की बिजली काटकर उनके खिलाफ धारा 138 बी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। जांच में ग्राम सभा सेमरा में 30, करदह में 14, कुवांरी सती में 30, बरगदवा व घोड़हवा ने 22 बकायेदारों पर कुल 29 लाख रुपये का बकाया है। इसलिए सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी