30 ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की होगी जांच

18 अधिकारियों की टीम गठित करते हुए एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jun 2020 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:11 AM (IST)
30 ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की होगी जांच
30 ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की होगी जांच

महराजगंज: जिले के पांच ब्लाकों के 30 ग्राम पंचायतों में मनरेगा, राज्य वित्त एवं चौदहवीं वित्त आयोग के तहत कराए गए कार्यों की जांच होगी। जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने 18 अधिकारियों की टीम गठित करते हुए एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सिसवा के कोठीभार, सिसवा बुजुर्ग, सबया, खेसरारी प्रतापपुर, मेहदिया, भुजौली, बरवा द्वारिका, लोहेपार, बीजापार, बेलवा, गौरी किशुन, बरवा सालिकराम, सिसवा खुर्द, पिपरिया की जांच की जाएगी। इसी प्रकार परतावल के छातीराम, परसाखुर्द, धनगढ़ा, परतावल, पनियरा के बसडीला, पनियरा, बसवार, महराजगंज के अमरूतिया, चौपरिया, धनेवा धनेई, महुअवा, पिपरा बाबू, तरकुलवा, फरेंदा के महदेवा बुजुर्ग, रतनपुर खुर्द की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी