रैली निकाल टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

महराजगंज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मंगलवार को रैली निकाल कर लोगों को टीकाकरण करण के प्रति

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 11:59 PM (IST)
रैली निकाल टीकाकरण के प्रति किया जागरूक

महराजगंज: मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मंगलवार को रैली निकाल कर लोगों को टीकाकरण करण के प्रति जागरूक किया गया। आशा व एएनएम ने रैली निकाल कर आगामी सात तारीख से चौदह अक्टूबर तक शुरू होने वाले मिशन इंद्र धनुष योजना के तहत सभी बच्चों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। बीमारी भगाना है बच्चे को टीका लगाना है। सीएमओ कार्यालय से रैली निकल कर बस स्टेशन, सिविल लाइन , सक्सेना चौराहा पर समाप्त हुआ। रैली निकाले जाने से पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिाकरी जितेंद्र कुमार माहेश्वरी ने सीएमओ कार्यालय सभागार में मिशन इंद्र धनूष के बारे में उपस्थित आशा व एएनएम को बताया उन्होने कहा कि मिशन का उद्देश्य है गांव के दूरदराज क्षेत्र में जहां एएनएम तैनात नहीं है या किसी कारण से बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं। ऐसे बच्चों को टीका लगाना है। अभियान में शून्य वर्ष से दो वर्ष तक बच्चों में सात बीमारी के टीका लगना है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया जाना है। अभियान में घुमंतू परिवार के बच्चों व गर्भवती महिलाओं को विशेष कर चिन्हित कर टीकाकरण करना है। उन्होने कहा कि यदि कोई भी बच्चा छूट गया तो हमारा अभियान सफल नहीं होगा। इस लिए ध्यान दें कोई भी बच्चा छूटने न पाए। इस अवसर पर अपर सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद , डिप्टी सीएमओ डा. आइ.ए. अंसारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री भागवत ¨सह, डीपीएम नीरज कुमार ¨सह, बीपीएम सूर्य प्रताप ¨सह सहित एएनएम एवं आशा कार्यकर्ती उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी