चार स्थानों पर छापा, लिए नमूने

महराजगंज : खाद्य विभाग की टीम ने चार बाजारों में बुधवार को छापा मारा और मिलावट के शक में कोल्ड ड्रिं

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 12:16 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 12:16 AM (IST)
चार स्थानों पर छापा, लिए नमूने

महराजगंज : खाद्य विभाग की टीम ने चार बाजारों में बुधवार को छापा मारा और मिलावट के शक में कोल्ड ड्रिंक, दूध, खाद्य तेल व बेसन के नमूने लेकर जांच को भेजा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि टीम ने दो स्थानों पर सर्विलांस के व दो जगहों पर सामान्य नमूने लिए। सर्विलांस के तहत बलिया नाले के समीप स्थित सुभाष की एजेंसी से कोल्ड ड्रिंक के नमूने लिए गए। फुलमनहा कस्बे में स्थित हसन रजा की दुकान से बेसन व निचलौल में मदन लाल की दुकान से रिफाइन जबकि फरेंदा में दूध के नमूने लिए गए। इन सबको जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मिलावट पर प्रभावी अंकुश के लिए दीपावली के दिन भी शहर व देहात में खाद्य विभाग की टीम जाएगी और कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी