छाया रहा बागापार को नगर पंचायत बनाने का मुद्दा

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 10:56 PM (IST)
छाया रहा बागापार को नगर पंचायत बनाने का मुद्दा

जागरण संवाददाता, महराजगंज: बरगदवा के राम जानकारी मंदिर परिसर में गुरुवार को हुई ग्रामीणों की बैठक में जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बागापार को नगर पंचायत बनाने का मुद्दा छाया रहा।

ग्रामीणों ने कहा कि वर्तमान समय में बागापार की आबादी 18000 है। इसमें 11000 मतदाता हैं। इसके 28 टोलों में से सिर्फ तीन में ही बिजली लगी है। शेष 25 टोलों के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बागापार चौक से बरईठवा, कोदईपुर, बहेरवा से विजयपुर जाने वाला पीडब्लूडी का मार्ग गढ्डों में तब्दील हो गया है। अब तो इस पर पैदल चलना भी कठिन हो गया है। एक हजार परिवारों का राशन कार्ड तक नहीं बना है। स्कूल, कालेज व स्वास्थ्य सुविधाओं का भी घोर अभाव है।

ग्रामीणों ने कहा कि शासन का मानक है कि दस हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को टाउन एरिया का दर्जा दिया जा सकता है। ऐसे में शासन के टाउन एरिया संबंधी आबादी के मानक को बागापार पूरा करता है। आबादी 18 हजार होने के कारण बागापार को टाउन एरिया बनाया जाए। इसके टाउन एरिया बनने पर ही त्वरित विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

पूर्व ग्राम प्रधान रामराज चौरसिया ने कहा कि पेयजल के लिए गांव में पाइप लाइन बिछायी जा चुकी है। यह गांव टाउन एरिया बन जाए तो यहां के लोगों का भाग्योदय हो जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ने पर ग्रामीण संघर्ष करने को तैयार हैं।

इस अवसर पर विजय सिंह, दारा सिंह, नियाज अहमद, रामदास चौरसिया, राजेन्द्र शर्मा, कलावती, जमुनी, सीता, प्रेमावती, सविता, संतोष रौनियार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी