कर्नल-एडीएम विवाद में योगी अादित्यनाथ ने दिया न्यायपूर्ण कार्यवाही का भरोसा

रिटायर्ड कर्नल से मारपीट के आरोप में निलंबित किये गए मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी हरीश चंद्र को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 10:10 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 08:10 AM (IST)
कर्नल-एडीएम विवाद में योगी अादित्यनाथ ने दिया न्यायपूर्ण कार्यवाही का भरोसा
कर्नल-एडीएम विवाद में योगी अादित्यनाथ ने दिया न्यायपूर्ण कार्यवाही का भरोसा

लखनऊ (जेएनएन)। पीसीएस एसोसिएशन ने सोमवार को रिटायर्ड कर्नल से मारपीट के आरोप में निलंबित किये गए मुजफ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी हरीश चंद्र को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। योगी ने एसोसिएशन को न्यायपूर्ण कार्यवाही का भरोसा दिया और दो टूक कहा कि उनकी सरकार में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।

पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह और महासचिव पवन गंगवार की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने शास्त्री भवन में सोमवार की शाम मुख्यमंत्री से मिलकर एडीएम और कर्नल के बीच हुए विवाद के महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। इसके अलावा दो और महत्वपूर्ण मांगें रखीं। पीसीएस अफसरों की डीपीसी जल्द कराने और अपने संवर्ग के वेतनमान और प्रोन्नति के मामलों को हल करने की भी अपील की।

इसके पहले प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय से भी मुलाकात कर हरीश को बेकसूर बताया था। मुख्यमंत्री से एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि घटनाक्रम में एकपक्षीय और दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। मांग की कि इस मामले की न्यायिक जांच कराई जाए ताकि सही स्थिति सामने आ सके। हरीश चंद्र और उनके परिवार के खिलाफ हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने के पुलिस के कदम को पीसीएस अफसरों ने अन्याय बताया है।

एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाते हुए कहा है कि घटना में आरोपित बनाए गए प्रशांत नागर, राहुल नागर, रोहित गुजराल और हरीश चंद्र का बेटा अनुराग मौके पर ही नहीं थे। एसोसिएशन ने स्पष्ट कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटनाक्रम में डीएम गौतम बुद्ध नगर बृजेश नारायण सिंह और वहां के एसएसपी द्वारा निष्पक्षता के कार्य नहीं किया जा रहा है।

यह है घटना

नोएडा के सेक्टर 29 में सेवानिवृत्त कर्नल वीरेंद्र सिंह चौहान जिस मकान में भूतल पर रहते हैं, उसी के प्रथम तल पर एडीएम हरीश चंद्र का परिवार रहता है। एडीएम के फ्लैट में अतिरिक्त निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था। 14 अगस्त को घर के पास पार्क में चौहान व एडीएम की पत्नी में जमकर नोकझोंक हुई। इसके बाद एडीएम के दबाव में कर्नल के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

सेवानिवृत्त कर्नल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जेल में बंद चौहान ने जेलर के माध्यम से एडीएम व अन्य पर जानलेवा हमला कराने की शिकायत की थी। इस पर 18 अगस्त को एडीएम व उनकी पत्नी सहित सात लोगों पर केस दर्ज हुआ। एडीएम के गनर व नौकर गिरफ्तार हो चुके हैं और उनका अवैध निर्माण ढहा दिया गया है। 20 अगस्त को कर्नल की जमानत हो चुकी है।  

chat bot
आपका साथी