UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लखनऊ के एसीएमओ डॉ एमके सिंह के मुताबिक डिप्टी सीएम का केजीएमयू में कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 06:42 AM (IST)
UP Coronavirus Update: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश सरकार के एक और मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लखनऊ के एसीएमओ डॉ एमके सिंह के मुताबिक डिप्टी सीएम का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी वह होम आईसोलेशन में हैं। अभी तक प्रदेश सरकार के 17 मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं एवं कोविड नियमों का पालन करें।

17 मंत्री हो चुके कोरोना से संक्रमित : उत्तर प्रदेश सरकार के जो मंत्री अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, उनमें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉ.जीएस धर्मेश, जलशक्ति राज्यमंत्री बलदेव औलख, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी शामिल हैं। प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण और होमागार्ड्स मंत्री चेतन चौहान की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी