UP TGT 2021: टीजीटी परीक्षा के विषयों की आंसर-की जारी, इस लिंक के जरिए कर सकेंगे आपत्ति

UP TGT 2021 यूपीएसईएसएसबी ने सात व आठ अगस्त को हुई टीजीटी 2021 के विभिन्न विषयों की उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसी के साथ आठ अगस्त को हुई सामाजिक विज्ञान शारीरिक शिक्षा उर्दू और संगीत विषय की भी उत्तरमाला जारी की गई है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 05:31 PM (IST)
UP TGT 2021: टीजीटी परीक्षा के विषयों की आंसर-की जारी, इस लिंक के जरिए कर सकेंगे आपत्ति
टीजीटी 2021 के विभिन्न विषयों की उत्तरमाला वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

प्रयागराज [राज्य ब्यूरो]। UP TGT 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने सात व आठ अगस्त को प्रदेश भर में हुई प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा 2021 के विभिन्न विषयों की उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसी के साथ आठ अगस्त को हुई वर्ष 2021 के सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, उर्दू और संगीत विषय की टीजीटी परीक्षा की भी उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी की गई है।

टीजीटी परीक्षा 2021 की आठ अगस्त को परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वह अपनी-अपनी बुकलेट के अनुसार उत्तरमाला का मिलान कर लें। किसी तरह की आपत्ति होने पर साक्ष्य सहित 14 अगस्त तक आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल objection.upsessb.org पर उपलब्ध करा दें। इसके अलावा सात और आठ अगस्त को हुई विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, वाणिज्य, सिलाई, जीव विज्ञान एवं संगीत गायन विषय की भी उत्तरमाला चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने कहा है कि उत्तरमाला का मिलान करने के बाद ये अभ्यर्थी पोर्टल के माध्यम से ही आपत्ति के साथ 13 अगस्त तक पठनीय साक्ष्य सहित स्कैन कराकर अपलोड करें। इसके अलावा आफलाइन, ईमेल या पोस्ट के माध्यम से भेजी गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाली आपत्तियों का संज्ञान नहीं लिया जाएगा।

अभ्यर्थी एक बार ही आनलाइन आपत्ति सबमिट कर सकेंगे, हालांकि आवेदित विषय के सापेक्ष एक से अधिक प्रश्नों पर आपत्ति की जा सकती है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि आपत्ति के साथ संबंधित साक्ष्य अपलोड नहीं करने की दशा में आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। आनलाइन आपत्ति भेजने की प्रक्रिया वेबसाइट पर प्रदर्शित है।

जीवविज्ञान 2016 टीजीटी की उत्तरमाला भी अपलोड : जीवविज्ञान विषय की टीजीटी 2016 की उत्तरमाला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। कहा गया है कि लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी अभ्यर्थी बुकलेट से उत्तरमाला का मिलान 13 अगस्त तक कर लें। कोई आपत्ति होने पर आनलाइन आब्जेक्शन पोर्टल पर 13 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा गया है। आनलाइन आपत्ति करने के लिए नियम व शर्तें चयन बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित हैं।

chat bot
आपका साथी