आज 50 लोगों को दिया जाएगा लोन

इटौंजा जेएनएन नगर पंचायत महोना में मंगलवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत वे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:56 AM (IST)
आज 50 लोगों को दिया जाएगा लोन
आज 50 लोगों को दिया जाएगा लोन

इटौंजा, जेएनएन : नगर पंचायत महोना में मंगलवार को पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत वेंडरों को दस हजार रुपये का लोन दिया जाएगा। यह लोन एसडीएम बीकेटी नवीन चंद्र तथा रीजनल मैनेजर इंडियन ओवरसीज बैंक शिविर लगाकर 50 आवेदकों को लोन प्रदान करेंगे।

नगर पंचायत महोना के अध्यक्ष एन इशरत बेग ने बताया कि नगर पंचायत महोना में लगभग 250 दुकानदारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 151 लोगों के आवेदन इंडियन ओवरसीज बैंक से स्वीकृत किए गए हैं। इनको यह सुविधा मिलनी है, जबकि लक्ष्य 200 लोगों का निर्धारित है। मंगलवार को शिविर लगाकर मूंगफली का ठेला लगाने वाले रमेश तथा फल विक्रेता मिथुन सहित 50 दुकानदारों को लोन मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो सड़क किनारे सब्जी की दुकान, ठेला व अन्य जो छोटे दुकानदार हैं। उनके लिए यह योजना लागू की गई है।

chat bot
आपका साथी