आरपीएफ सिपाही की पिटाई से आहत चालक ने रोकी ट्रेन, यात्रियों का हंगामा

गोंडा स्टेशन में सुबह 9 बजे पहुंची 14674 शहीद एक्सप्रेस के चालक को आरपीएफ सिपाही ने किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। इससे नाराज चालक ने टे्रन ले जाने से मना कर दिया। जिससे यात्री हंगामा करने लगे बाद में सिपाही को निलंबित कर दिया गया जिसके बाद टे्रन

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2015 12:22 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2015 08:30 PM (IST)
आरपीएफ सिपाही की पिटाई से आहत चालक ने रोकी ट्रेन, यात्रियों का हंगामा

लखनऊ। गोंडा स्टेशन में सुबह 9 बजे पहुंची 14674 शहीद एक्सप्रेस के चालक को आरपीएफ सिपाही ने किसी बात को लेकर पिटाई कर दी। इससे नाराज चालक ने ट्रेन ले जाने से मना कर दिया। जिससे यात्री हंगामा करने लगे बाद में सिपाही को निलंबित कर दिया गया जिसके बाद ट्रेन लगभग तीन घंटे बाद रवाना हुई

जानकारी के अनुसार दिल्ली से दरभंगा जाने वाली शहीद एक्सप्रेस बुधवार सुबह लगभग 9 बजे स्टेशन पर पहुंच गई। यहां पर किसी बात को लेकर चालक का आरपीएफ सिपाही रमेश यादव से विवाद हो गया। जिसके बाद सिपाही ने चालक की पिटाई कर दी। जिससे नाराज चालक ने ट्रेन ले जाने से मना कर दिया। ट्रेन लगभग दो घंटे तक रुकी रही तो यात्री हंगामा करने लगे जिसके बाद रेल प्रशासन ने सिपाही को निलंबित कर दिया। इसके बाद ही ट्रेन लगभग 11:45 बजे रवाना हो सकी।

मालगाड़ी का इंजन फेल, मुंबई-हावड़ा मार्ग बाधित

इलाहाबाद से सतना जा रही मालगाड़ी का इंजन चित्रकूट के कटैया डांडी-डभौरा स्टेशन के बीच फेल हो गया। इस कारण मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। कई सुपरफास्ट ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्री भीषण गर्मी में परेशान रहे। काशी एक्सप्रेस डभौरा व तुलसी एक्सप्रेस इरादतगंज स्टेशन पर रोक दी गई। गोदान एक्सप्रेस, दुर्ग-छपरा, लोकमान्य तिलक व बुंदेलखंड एक्सप्रेस जहां थीं वहीं रोक दी गईं। पहले बताया गया कि मानिकपुर जंक्शन से दूसरा इंजन लाया जा रहा है लेकिन उसके नहीं आने पर नैनी से इंजन मंगाया गया। तब यातायात सामान्य हो सका।

chat bot
आपका साथी