ई-टिकटों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 49 लाख के ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार

गोंडा में अवैध रूप से बिक रहा 49 लाख रुपये का ई टिकट बरामद नेपाल और बिहार से जुड़े हैं तार।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 06:57 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 08:34 AM (IST)
ई-टिकटों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 49 लाख के ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार
ई-टिकटों के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, 49 लाख के ई-टिकट बरामद, एक गिरफ्तार

गोंडा, जेएनएन। रेलवे के ई टिकटों के अवैध कारोबार के एक बड़े मामले का राजफाश हुआ है। आरपीएफ ने अयोध्या के रामघाट चौराहे पर छापेमारी कर एक करोबारी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब दो हजार तैयार टिकट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 49 लाख रुपये के आसपास आंकी जा रही है। इस गिरोह के तार नेपाल व बिहार से भी जुड़े हुए हैं।

आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि रेलवे ई-टिकट को अवैध तरीके से बिक्री करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। मुखबिर की सूचना पर अयोध्या के हरविंदर सिंह उर्फ विक्की को टिकट दलाली व टिकट का अवैध व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। मौके पर पर्सनल यूजर आइडी से निकाले गए पांच आरक्षित ई- टिकट बरामद हुए। लैपटॉप व अन्य माध्यमों से उसके पास से करीब दो हजार टिकट मिले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह 2012 से रेलवे के ई टिकटों का कारोबार कर रहा है। अधिकतर नेपाल के रहने वाले व्यक्तियों के लिए टिकट बनाया जाता है। पूछताछ में उसने बताया कि ईजी इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल्स के नाम से नेपाल के वीरगंज में दुकान चलाने वाला एक व्यक्ति टिकट ग्राहकों तक पहुंचाता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में तीन अन्य की तलाश की जा रही है। इसमें से एक बिहार का है। पटना निवासी एक व्यक्ति ने उसे साफ्टवेयर उपलब्ध कराया था। विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी