Move to Jagran APP

Ghaziabad News: भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी का पार्षदों ने जताया विरोध, हापुड़ रोड जाम, पुलिस से धक्का-मुक्की

आरोपित पार्षद ने अतिक्रमण का विरोध जताया था इस दौरान दंपती से विवाद हुआ और मारपीट हुई लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की। पार्षदों की पुलिस से धक्का- मुक्की और नोकझोंक भी हुई। पार्षद शीतल देओल ने बताया कि डीआइजी ने बृहस्पतिवार तक का समय मांगा है यदि बृहस्पतिवार दोपहर तक निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो महापौर से मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

By Abhishek Singh Edited By: Abhishek Tiwari Published: Thu, 23 May 2024 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 23 May 2024 09:29 AM (IST)
Ghaziabad News: भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी का पार्षदों ने जताया विरोध

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मोहन नगर में रविवार रात दो बजे दुकानदार दंपती से मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा पार्षद सुधीर की गिरफ्तारी के विरोध में 50 से अधिक पार्षद उतर आए हैं।

बुधवार सुबह पहले पहले उन्होंने महापौर से उनके आवास पर दोपहर में कार्यालय जाकर मुलाकात की और पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए। इसके बाद देर शाम को पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके आवास पर जाने लगे, इंग्राहम कट के पास पुलिस ने बेरिकेडिंग कर पार्षदों को रोकना चाहा तो पार्षदों ने विरोध जताया।

पार्षदों की पुलिस से धक्का- मुक्की और नोकझोंक भी हुई। इस दौरान हापुड़ रोड पर जाम लग गया। डीआइजी कल्पना सक्सेना के समझाने पर पार्षद हापुड़ रोड से हटे और उनसे बातचीत करने के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में गए, तब हापुड़ रोड पर यातायात सुचारू हो सका।

मारपीट के मामले में की गई कार्रवाई

सुबह महापौर के आवास पर पहुंचकर पार्षदों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि मारपीट के मामले में पुलिस ने लूट सहित अन्य संगीन धाराओं में कार्रवाई की है। आरोपित पार्षद ने अतिक्रमण का विरोध जताया था, इस दौरान दंपती से विवाद हुआ और मारपीट हुई लेकिन पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की।

महापौर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। पार्षदों की मौजूदगी में ही महापौर सुनीता दयाल ने एसीपी नंदग्राम रवि कुमार को आवास पर बुलाया। उनसे कहा कि इस तरह से जनप्रतिनिधि की गिरफ्तारी गलत है, पहले मामले की निष्पक्ष जांच की जाती, इसके बाद जो दोषी होता उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती।

पार्षदों ने इस मामले में एसएचओ साहिबाबाद और मोहन नगर चौकी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की है। मांगे न मानी जाने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने कहा कि महापौर और पार्षदों ने बातचीत के दौरान जो मांगें की हैं, उनसे उच्चाधिकारियों से अवगत कराएंगे। लेकिन देर शाम तक मांगे नहीं माने जाने पर पार्षद शीतल देओल, पूनम सिंह, धीरेंद्र, अजय शर्मा सहित 50 से अधिक पार्षद कलक्ट्रेट के सामने पहुंचे।

हापुड़ रोड पर लगाया जाम

उन्होंने हापुड़ रोड पर जाम लगा दिया। इससे हापुड़ रोड पर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना पर डीआइजी कल्पना सक्सेना, डीसीपी सिटी ज्ञानन्जय सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पार्षदों को हटाने की कोशिश की तो धक्का - मुक्की और नोकझोंक हुई। डीआइजी कल्पना सक्सेना ने पार्षदों को समझाया और वार्ता के लिए अपने साथ अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में लेकर गईं, जहां पर उन्होंने पार्षदों का पक्ष सुना।

पार्षदों ने साहिबाबाद थाने के एसएचओ और मोहननगर चौकी के प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डीआइजी ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी, यदि एसएचओ और चौकी प्रभारी की लापरवाही मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पार्षद शीतल देओल ने बताया कि डीआइजी ने बृहस्पतिवार तक का समय मांगा है, यदि बृहस्पतिवार दोपहर तक निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई तो महापौर से मुलाकात कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

पार्षद की पत्नी ने भी दी तहरीर

इस मामले में भाजपा पार्षद की पत्नी स्वाति ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पति सुधीर कुमार बहन की रिंग सेरेमनी से घर लौट रहे थे, इस दौरान फोन पर उनको मोहन नगर में माल के पास झगड़े की सूचना मिली।

वह पहुंचे तो देखा दो पक्षों में झगड़ा चल रहा था, वह झगड़ा शांत कराने लगे तो उनसे गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई, झगड़ा बढ़ा तो सुधीर वहां से चले गए। मामले की जानकारी होने पर स्वाति व उनके परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उनसे भी गाली गलौज की गई और धमकी दी गई।

यह है मामला

एक महिला व उनके पति एक कंपनी में चौकीदारी करते हैं। कंपनी के सामने ही उनकी पानी आदि की दुकान है। आरोप है कि पिछले एक साल से दुकान लगाने की एवज में स्थानीय पार्षद सुधीर कुमार छह हजार रुपये की मांग रहे थे, रविवार की रात पार्षद सुधीर कुमार, उनका भाई संदीप व छोटा भाई और उनके यहां से सामान लिया।

सामान के रुपये मांगने पर फोन कर अपने साथियों को बुलाया और दंपती व उनके बेटों से मारपीट की। कान व नाक से सोने के जेवर व तीन हजार रुपये लूट ले गए, सामान फेंक दिया। इस मामले में आरोपित पार्षद को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.