चुनाव आयोग में दस्तक देने के बाद शिवपाल ने बनाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नाम से अपना नया राजनीतिक दल बनाया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में भी कराया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 10:48 AM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 10:59 AM (IST)
चुनाव आयोग में दस्तक देने के बाद शिवपाल ने बनाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी
चुनाव आयोग में दस्तक देने के बाद शिवपाल ने बनाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी

लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में सम्मान न मिलने से आहत होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने चुनाव आयोग में पार्टी बनाने के लिए दस्तक दी है। वह लोकसभा चुनाव ने पहले अपनी पार्टी का गठन करने के बाद सभी 80 सीट पर प्रत्याशी उतारने की रणनीति में लगे हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी नाम से अपना नया राजनीतिक दल बनाया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग में भी कराया है। शिवपाल सिंह यादव अपने पार्टी के प्रत्याशियों को 2019 के लोकसभा चुनावों में सभी 80 सीट पर लड़ाएंगे।

शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव आयोग से कार, मोटरसाइकिल या चक्र के चुनाव चिह्न की मांग की है। शिवपाल का दावा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे। सभी प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।

अखिलेश यादव कैबिनेट में बड़े ओहदे वाले मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि हमने योजना बनाई है कि जितने भी समान विचारधारा के और वे छोटे 40 दल जिन्हें कोई नहीं पूछ रहा है, उन सभी को एकजुट किया जाएगा। वह सभी हमारे साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव सबकुछ तय कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सभी प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही प्रदेश संगठन खड़ा किया जा रहा है। सभी शहरों में भ्रमण कर कमेटियों के पदाधिकारियों को नाम तय कर उन्हें जल्द से जल्द लोकसभा चुनाव का काम सौंपा जाएगा।शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने के बाद कहा कि सभी प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगे।

इसके बीच उन्होंने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मंडल अध्यक्ष और प्रवक्ताओं की टीम घोषित की है। इसी तरह से वह अपनी पार्टी के संगठन को विस्तार देने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के कई करीबी शिवपाल सिंह यादव के साथ खड़े हो गए हैं।

मुलायम के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में उनके प्रतिनिधि पूर्व विधायक राम दर्शन यादव, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, शारदा प्रताप शुक्ला, डॉ. सीपी राय समेत कई पुराने नेता भी शिवपाल के साथ आ गए हैं। शिवपाल इस समय जसवंतनगर क्षेत्र के सपा के विधायक हैं। अगर उनकी अगुवाई में नई पार्टी पंजीकृत हुई तो उनकी विधानसभा की सदस्यता पर भी खतरा हो सकता है। शिवपाल ने राजनीतिक दल के गठन से पहले ही यह एलान कर दिया था कि वह मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी से अपना प्रत्याशी बनाएंगे। हालांकि मुलायम दिल्ली में सपा की साइकिल यात्रा के समापन में अखिलेश के मंच पर जाकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह बेटे के ही साथ रहेंगे। मुलायम के इस पैंतरे से शिवपाल को झटका भी लगा। इसी कारण वह अब अपनी खुद की जमीन तैयार करने के लिए पूरी ताकत से सक्रिय हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी