UP Weather: मौसम व‍िभाग का अलर्ट, यूपी में तेज हवाओं के साथ बार‍िश की चेतावनी, कई ज‍िलों में आज भी पड़ेगी फुहार

UP Weather यूपी में लगातार हुई बार‍िश के बाद तापमान में भारी ग‍िरावट दर्ज की गई। कुछ ज‍िलों में धूप न‍िकले से हल्‍की उमस बढ़ी है। मौसम व‍िभाग ने लखनऊ में आज भी बार‍िश की संभावना जताई है तो कुछ ज‍िलों में बादल छाए रहेंगे और फुहार पड़ सकती है।

By Prabhapunj MishraEdited By: Publish:Sun, 18 Sep 2022 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 18 Sep 2022 11:58 AM (IST)
UP Weather: मौसम व‍िभाग का अलर्ट, यूपी में तेज हवाओं के साथ बार‍िश की चेतावनी, कई ज‍िलों में आज भी पड़ेगी फुहार
UP Weather Today: कहीं धूप तो कहीं छांव के बीच IMD ने फ‍िर जारी क‍िया बार‍िश का अलर्ट

लखनऊ, जेएनएन। UP Weather Today मौसम व‍िभाग ने यूपी में 48 घंटे हुई लगातार बार‍िश के बाद एक बार फ‍िर तेज हवाओं के साथ वर्षा का अलर्ट जारी क‍िया है। IMD ने कई शहरों में आज भी हल्‍की बार‍िश के संकेत द‍िए है। लखनऊ में भी मौसम व‍िभाग ने दोपहर बाद बार‍िश की संभावना जताई हैं। कानपुर और आसपास के ज‍िलों में सुबह बादल छाए रहे लेक‍िन जैसे जैसे द‍िन चढ़ा धूप तेज होती गई। इसके बाद भी मौसम में ठंडक बरकरार है। 

कानपुर (Kanpur Weather) में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन बादलों की आवाजाही से कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की संभावना जताई है। बीच में धूप भी खिल सकती है। धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री बढ़कर 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बढ़कर 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मेरठ में रविवार को मौसम साफ है। धूप खिली हुई है। सीजन में सितंबर में 41 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगले दो दिन तक मौसम खुला रहने की उम्‍मीद है।

आगरा (Agra Weather) में आज मौसम सामान्य है और सुबह से धूप निकली हुई है। बीच-बीच में बादल उमड़ रहे हैं। हालांकि धूप निकलने के कारण उमस की स्थिति बनी हुई है। मुरादाबाद में शन‍िवार पूरी रात रिमझिम बरसात के बाद रव‍िवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। बरेली मंडल में रात को हुई बूंदाबांदी के बाद अब मौसम खुल रहा है। सुबह तो बादल छाए थे पर द‍िन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकल रही।

वाराणसी (Varanasi Weather) और आसपास के जिलों में रविवार की सुबह आसमान साफ है। धूप न‍िकलने से लोगों को लगातार हो रही बरसात से राहत म‍िली है। मौसम व‍िभाग के अनुसार दो दिनों के बाद एक बार फ‍िर बादलों की सक्रियता बढ़ने से अगले सात द‍िनों तक बादल और बूंदाबांदी बने रहने की संभावना जताई गई है। बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्‍य से एक डिग्री अधिक रहा। न्‍यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अलीगढ़ (Aligarh Weather) में मौसम लगातार बदल रहा है। कभी धूप तो कभी छांव से राहत म‍िल रही है। एक दिन पहले सुबह बादल छाये रहे। दोपहर को हल्की-हल्की धूप निकली। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

मौसम व‍िभाग ने लखनऊ, महोबा (Mahoba Weather), झांसी, ललितपुर, बांदा (Banda Weather), चित्रकूट (Chitrakoot Weather), प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, फतेहपुर, वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, उन्नाव (Unaao Weather) में बार‍िश के संकेत द‍िए है। 

इसी के साथ गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, अलीगढ़, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, औरैया, जालौन (Jalaun Weather), हमीरपुर आदि जिलों में हल्‍की बारिश की संभावना जताई गई है।

chat bot
आपका साथी