आगरा-एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को मारी टक्कर, एक मौत-दो घायल Lucknow News

लखनऊ आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बुलाने व मुआवजे की मांग को लेकर शव रख कर सर्विस लाइन पर जाम लगा दिया।

By Divyansh RastogiEdited By: Publish:Mon, 26 Aug 2019 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 08:03 AM (IST)
आगरा-एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को मारी टक्कर, एक मौत-दो घायल Lucknow News
आगरा-एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार को मारी टक्कर, एक मौत-दो घायल Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। राजधानी स्थित आगरा-एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ। रेवरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लाइन पर एक बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार तीन युवकों में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा। उधर, हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव रख कर जाम लगा दिया। प्रर्दशन कर मुवाजे की मांग पर अड़ गए। जिसके चलते करीब 2 घंटे आगरा-एक्सप्रेस वे पर आवागमन प्रभावित रहा। 

ये है पूरा मामला  

मामला आगरा-एक्सप्रेस वे के पास रेवरी गांव के मोड़ स्थित सर्विस लाइन का है। यहां मलिहाबाद की तरफ से एक बाइक सवार दोना गांव निवासी अजय गौतम (22) , राहुल सहाय, व सुनील आ रहे थे। सर्विस लाइन पर पहुंचते ही एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अजय गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राम सहाय व सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में घायलों को इलाज के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। दुर्घटना की जानकारी पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बुलाने व मुआवजे की मांग को लेकर शव रख कर सर्विस लाइन पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने आगरा-एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा भी जाम कर दिया। जिससे कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया।करीब दो घंटे की कड़ी मश्‍क्‍कत व पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने आगरा-एक्सप्रेस वे पर जाम समाप्त किया। मौके पर सरोजनी नगर  एसडीएम, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ मलिहाबाद व कई थानों की पुलिस अभी भी मौजूद है। 

chat bot
आपका साथी