लखनऊ के यात्रियों को करना पड़ा भूखे पेट सफर, रेलवे प्रशासन की खुली पोल

लखनऊ मेल सुबह 6:40 बजे की जगह दोपहर 2:30 बजे पहुंची। दिल्ली में सम्पूर्ण क्राति एक्सप्रेस पटरी से उतरी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jun 2018 12:50 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jun 2018 01:01 PM (IST)
लखनऊ के यात्रियों को करना पड़ा भूखे पेट सफर, रेलवे प्रशासन की खुली पोल
लखनऊ के यात्रियों को करना पड़ा भूखे पेट सफर, रेलवे प्रशासन की खुली पोल

लखनऊ[जागरण संवाददाता]। दिल्ली से लखनऊ आ रहे हजारों यात्रियों के लिए रविवार (10 जून) का दिन कुछ अच्छा नहीं रहा। शनिवार रात नौ बजे से 11:30 बजे तक दिल्ली स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से आठ-आठ घटे विलंब से लखनऊ पहुंची। इस दौरान यात्रियों को सफर के दौरान रेलवे प्रशासन ने न तो खाने को दिया और न ही लखनऊ पहुंचने की सही जानकारी ही मिल पायी। लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने बदइंतजामी का आरोप लगाया।

रेलवे अफसरों के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को सम्पूर्ण क्राति एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी, इसके कारण दिल्ली से लखनऊ जाने वाली अधिकाश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से ही विलंब से चल सकी। दिल्ली से गाजियाबाद सवा घटे में पहुंचाने वाली ट्रेनें गाजियाबाद सुबह साढ़े छह बजे के बाद पहुंची। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ मेल सुबह आने के बजाए दोपहर 2:30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंची। एसी एक्सप्रेस दोपहर 2:15 बजे आई। वहीं विलंब से लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेनों में फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस सवा पाच घटे, पद्मावत एक्सप्रेस सात घटे बीस मिनट, गोरखपुर धाम एक्सप्रेस दोपहर 1:56 बजे लखनऊ आई। उधर कसारा व इगतपुरी के बीच भी रेल संचालन प्रभावित रहा। इसके कारण एलटीटी से लखनऊ आ रही ट्रेन कुशी नगर एक्सप्रेस साढ़े छह घटे फंसी रही। विमानों का विकल्प नहीं बचा

कुछ यात्रियों ने विमान के जरिए लखनऊ पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन रात 11 बजे दिल्ली से लखनऊ की कोई फ्लाइट न होने के कारण निराश होना पड़ा।

त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंजन फेल

चारबाग से चली त्रिवेणी एक्सप्रेस का इंजन मोहनलालगंज में फेल हो गया। इसके कारण ट्रेन एक घटे से अधिक खड़ी रही। यहा नया इंजन लगाकर टेन को रवाना किया जा सका। इससे दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी।

chat bot
आपका साथी