जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल

काकोरी थाना के खालिसपुर गांव का मामला। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 12:44 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 12:44 PM (IST)
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल

लखनऊ , जेएनएन। राजधानी स्थित काकोरी थानाक्षेत्र में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। विवाद को लेकर जमकर ईंट-पत्थर चले। बताया जा रहा है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ईंट-पत्थर भी फेंके। घटना में कई लोग घायल हुए। सूचना मिले ही सीअो मलिहाबाद पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

ये है मामला 
मामला काकोरी थाना के खालिसपुर गांव का है। यहां के निवासी रामनाथ पुत्र स्व परागी ने बताया कि मंगलवार सुब‍ह करीब 8 बजे जब सभी सो रहे थे। अचानक गांव के ही अतुल पुत्र रमेश, दिपू पुत्र पुत्ती लाल, विरेंद्र पुत्र बृज मोहन ने जमीन विवाद को लेकर घर पर धावा बोल दिया। पहले तो उन्होंने गाली-गलौच की इसके बाद लात-घूंसो व डंडों से मारा पीटा। वहीं, बीच बचाव में आए राम कुमार पुत्र गंगा प्रसाद व ललीत पुत्र  राम कुमार को भी पीटा। वहीं मामले में प्रधान का कहना है कि जमीन आबादी की है जिस पर पार्क प्रस्ताव है।

chat bot
आपका साथी