हाईकोर्ट का आदेश: आसाराम के लापता गवाह को ढूंढे CBI

आसाराम मामले के लापता गवाह राहुल सचान को ढूंढ़ने के ल‌िए सीबीआई की मदद लेने की मांग की याच‌िका स्वीकार कर ली गई है।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 08:23 PM (IST)
हाईकोर्ट का आदेश: आसाराम के लापता गवाह को ढूंढे CBI

लखनऊ (जेएनएन)। लापता गवाह राहुल सचान को ढूंढ़ने के ल‌िए सीबीआई की मदद लेने की मांग की याच‌िका दायर की गई थी ज‌िसे जस्टिस एपी शाही और जस्टिस विजय लक्ष्मी की डबल बेंच ने मंजूर कर ल‌िया है। याच‌िकाकर्ता बेनेट कास्ट‌ेल‌िनो न्यूजीलैंड में वकालत करने वाले भारतीय नागर‌िक हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट से नूपुर तलवार को तीन हफ्ते का पैरोल

राहुल सचान आसाराम बापू के पीए थे जो क‌ि नवंबर 2015 में रहस्यमयी तरीके से गायब हो चुके हैं। आसाराम बापू के खिलाफ दर्ज रेपकांड का इकलौता गवाह राहुल सचान लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के वंशी विहार में रहता था। राहुल मूलरूप से कानपुर का रहने वाला था।

विवेचना के लिए अलग हो पुलिस : हाईकोर्ट


बता दें क‌ि आध्यात्म‌िक गुरू आसाराम बापू पर नाबाल‌िग के साथ रेप का आरोप है और वह जोधपुर जेल में बंद हैं। आसाराम पर पॉक्सो एक्ट लगाया गया है।
हो चुकी है दो गवाहों की हत्या

बता दें कि आसाराम केस के दो गवाहों की हत्या हो जाने के बाद राहुल को सुरक्षा भी दी गई थी। राहुल मकान बदल-बदलकर रहा था साथ ही उसके गनर विजय बहादुर और अमित की भी ड्यूटी बदल-बदलकर लगती थी।

बीते नवंबर गनर विजय की छुट्टी होने पर वह अमित के साथ कैसरबाग बस अड्डे तक गया और वहां से उसने गनर को वापस लौटा दिया।

इसके बाद जब गनर ने राहुल से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसके दोनों फोन स्विचऑफ बताने लगे।

chat bot
आपका साथी