जीएम ने किया टैल्गो कोच का निरीक्षण, अब स्पीड ट्रायल

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र आज बरेली दौरे पर पहुंचे। हमसफर सप्ताह के दौरान मनाए गए सेवा दिवस पर उन्होंने कई सुविधाओं का उद्घाटन किया और टैल्गो का निरीक्षण कर खूबियों को जाना।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Sat, 28 May 2016 11:16 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 11:20 PM (IST)
जीएम ने किया टैल्गो कोच का निरीक्षण, अब स्पीड ट्रायल

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र आज बरेली दौरे पर पहुंचे। हमसफर सप्ताह के दौरान मनाए गए सेवा दिवस पर उन्होंने कई सुविधाओं का उद्घाटन किया और टैल्गो का निरीक्षण कर खूबियों को जाना। इस सुपर लग्जरी ट्रेन का स्पीड ट्रायल रविवार को जंक्शन से मुरादाबाद के बीच होगा। महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने सबसे पहले मंडलीय रेल चिकित्सालय में नए बने रैन बसेरा का उद्घाटन किया। इसके बाद इज्जतनगर कारखाना में स्पेन की टैल्गो कंपनी के नौ कोच के रैक का निरीक्षण कर ट्रायल की जानकारी ली। जीएम ने लालकुआं में नई बनी वाशिंग पिट व सिक लाइन का भी उद्घाटन किया। रेलवे स्टेशनों पर मुसाफिरों से बातचीत कर सुविधाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान डीआरएम निखिल पांडे भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी