यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से लखनऊ में पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट व फिल्म सिटी की मांग

उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से मुलाकात कर लखनऊ में विश्वस्तरीय पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट एवं फिल्म सिटी के निर्माण सेंसर बोर्ड के एक शाखा की स्थापना की मांग की है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 03:22 PM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 03:22 PM (IST)
यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से लखनऊ में पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट व फिल्म सिटी की मांग
यूपी मोशन पिक्चर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से मुलाकात की।

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन व वरिष्ठ हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव से मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद गुप्ता ने ज्ञापन देकर लखनऊ में विश्वस्तरीय पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट एवं फिल्म सिटी के निर्माण, सेंसर बोर्ड के एक शाखा की लखनऊ में स्थापना की मांग की है। साथ ही उत्तर प्रदेश के फिल्म निर्माता एवं निदेशकों के लिए न्यूनतम स्क्रीन कि उपलब्धता सुनिश्चित करने कि मांग कि जो कि भोजपुरी एवं अवधि फिल्म उद्योग को भी प्रोत्साहन देगा। राजू श्रीवास्तव ने सभी इन मांगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखने का आश्वासन दिया है।

उत्तर प्रदेश मोशन पिक्चर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष नंदन ने एसोसिएशन की तरफ से कलाकारों के सुविधा एवं समस्याओ के निवारण हेतु यूपीएमपीए की हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने और कलाकारों के मुद्दों को लेकर हर महीने में एक बार राजू श्रीवास्तव  की अध्यक्षता में एक बैठक, जिसमें फिल्म बंधु के अधिकारी एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हों, करने का प्रस्ताव रखा।

एसोसिएशन के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वर दयाल गुप्ता के बताया की लखनऊ में पोस्ट प्रोडक्शन यूनिट की स्थापना से यहां के फिल्म निर्माताओं की मुंबई पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। फिल्म निर्माण की लागत में भी कमी आएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारी और फिल्म निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के कलाकार और टेक्नीशियन के मुंबई से पलायन के कारण पैदा हुई परिस्थियों को अवसर में बदलते हुए उन्हें फौरी तौर पर स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से संबंधित ईको सिस्टम को सुदृढ करने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी