चेकिंग कर रहे दारोगा पर चढ़ाई कार, महिला सिपाही भी घायल

लखनऊ में हनुमान सेतु के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे हाथ और पैर में आई चोट अस्पताल में भर्ती।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 07:29 AM (IST)
चेकिंग कर रहे दारोगा पर चढ़ाई कार, महिला सिपाही भी घायल
चेकिंग कर रहे दारोगा पर चढ़ाई कार, महिला सिपाही भी घायल

लखनऊ, जेएनएन। हनुमान सेतु पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रहे दारोगा पर एक कार सवार ने गाड़ी चढ़ा दी। कार की चपेट में लखनऊ विवि चौकी इंचार्ज अभय कुमार सिंह और महिला सिपाही किरन घायल हो गई। चौकी इंचार्ज और महिला सिपाही के हाथ व पैर में चोट आई है। महानगर कोतवाली में तैनात आरक्षी रामबाबू ने आरोपित के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराई है।

रामबाबू के मुताबिक हनुमान सेतु के पास चेकिंग के दौरान परिवर्तन चौराहे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार को दरोगा अभय सिंह ने रोका। आरोप है कि कार चालक ने जान बूझकर लापरवाही से वाहन नहीं रोका और दारोगा तथा महिला सिपाही को टक्कर मार दी। हादसे में दारोगा बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कार खड़ी बाइक में टक्कर मारकर डिवाइडर को तोड़ते हुए बंधे के किनारे उल्टी दिशा में खड़ी हो गई। ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कार सवार दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम बेलदारी लें हजरतगंज निवासी इखलाक बताया। वहीं बगल में बैठे युवक ने अपना नाम मोहम्मद सारिक बताया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है। घायल पुलिसकर्मियों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां महिला सिपाही की हालत गंभीर बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी