उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, लखनऊ पुलिस कमिश्नर समेत चार आइपीएस का तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में मंगलवार रात बड़ा फेरबदल कर दिया। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत चार पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सुजीत पांडेय को एडीजी एटीसी सीतापुर के पद पर तैनाती दी गई।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 09:19 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 09:19 AM (IST)
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, लखनऊ पुलिस कमिश्नर समेत चार आइपीएस का तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में मंगलवार रात बड़ा फेरबदल कर दिया।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में मंगलवार रात बड़ा फेरबदल कर दिया। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय समेत चार पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सुजीत पांडेय को एडीजी एटीसी सीतापुर के पद पर तैनाती दी गई है। लखनऊ के बंथरा में हुए शराब कांड को लेकर सरकार का रूख सख्त था माना जा रहा है कि इसी प्रकरण को लेकर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को हटाने का निर्णय किया गया। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी 2019 को लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हुई थी और 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी सुजीत पांडेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बने थे। इसी बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी एटीएस डीके ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वह लखनऊ में डीआइजी/एसएसपी के पद पर भी तैनात रहे चुके हैं।

इसके अलावा प्रतीक्षारत आइजी जीके गोस्वामी को एटीएस की कमान सौंपी गई है। बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए जीके गोस्वामी आइजी एटीएस बनाए गए हैं। वह सीबीआइ में तैनात थे। इसके अलावा प्रतीक्षारत एडीजी राज कुमार को एडीजी कार्मिक, डीजीपी मुख्यालय के पद पर तैनाती दी गई है। राजकुमार 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं।

यह भी पढ़ें : अब लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, देर रात में नए पुलिस आयुक्त ने संभाला चार्ज

यह भी पढ़ें : यूपी में जहरीली शराब से मौत में कार्रवाई, लखनऊ व फीरोजाबाद के हटाए गए जिला आबकारी अधिकारी

chat bot
आपका साथी