बालाजी सवामनी हवनोत्सव की रूपरेखा तय

ललितपुर: श्री संकट मोचन बालाजी मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्री बालाजी सरकार का सवामनी हवनोत्सव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:23 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:23 AM (IST)
बालाजी सवामनी हवनोत्सव की रूपरेखा तय
बालाजी सवामनी हवनोत्सव की रूपरेखा तय

ललितपुर: श्री संकट मोचन बालाजी मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें श्री बालाजी सरकार का सवामनी हवनोत्सव की रूपरेखा तय की गई। बैठक में तय किया गया कि श्री बालाजी महाराज सिद्धन मन्दिर पर होने वाले इस वार्षिक आयोजन में 23 अक्टूबर मंगलवार को सायं 7 बजे से श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन होगा। 24 अक्टूबर को बुधवार शरद पूर्णिमा के दिन 11 बजे से हवनोत्सव आरम्भ होगा। अपरान्ह 4 बजे पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर बालाजी सरकार के भजन कार्यक्रम होंगे। इससे पूर्व बालाजी सरकार का अभिनव श्रगार होगा। कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आयोजक मण्डल के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में हरगोविन्द जड़िया, हरी पटवा, जयप्रकाश पाली, मुन्नालाल सोनी कैलगुवा, जयनारायण साहू, डब्बू पटवा, नरेन्द्र प्रसाद महरौनी, ज्वाला निरजन, मुकेश सेन, अवध कौशिक, प्रेमनारायण अग्रवाल, दिनेश साहू, बलदेव, रामकिशोर मुखिया, शकर पटेल, चन्दू सोनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी