मिशन इद्रधनुष का दूसरा चरण आज से, शत - प्रतिशत टीकाकरण की योजना तय

ललितपुर ब्यूरो: ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 11:56 PM (IST)
मिशन इद्रधनुष का दूसरा चरण आज से, शत - प्रतिशत टीकाकरण की योजना तय
मिशन इद्रधनुष का दूसरा चरण आज से, शत - प्रतिशत टीकाकरण की योजना तय

ललितपुर ब्यूरो:

ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मिशन इद्रधनुष के दूसरे चरण की योजना तैयार की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रताप सिंह ने मिशन इद्रधनुष के दूसरे चरण में भी शत-प्रतिशत प्रगति अर्जित करने पर जोर दिया। नोडल अधिकारी डॉ. हुसैन खान ने बताया कि दूसरा चरण 21 से 25 मई तक चलाया जाएगा, जिसमें छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। ग्राम स्वराज अभियान के तहत पाँच गाँव लिए गए है, जिनका दूसरे चरण के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जा चुका है। इसके लिए गाँव-गाँव में सर्वे किया जा चुका है, वहीं डयू लिस्ट के आधार पर छूटे हुए 0-2 वर्ष के 40 बच्चों एवं 16 गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। जिला टास्क फोर्स बैठक में सभी एमओआइसी और एचईओ को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी एमओआइसी एवं एचइओ को कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करने के निर्देश दिए, जिससे शत प्रतिशत परिणाम प्राप्त हो सके। मिशन इद्रधनुष के दूसरे चरण में विकास खण्ड बिरधा के दो गाँव मैलवारा खुर्द एवं पिपरिया वंशा में छूटे हुए 24 बच्चों और 10 गर्भवती महिलाओं, मड़ावरा के बिदौड़िया में तीन बच्चे एवं एक गर्भवती महिला, महरौनी के सिमरिया गाँव में छह बच्चे, एक गर्भवती महिला एवं विकास खण्ड बार के खाखरौन गाँव में सात बच्चों और चार गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीसी दोहरे, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सोनी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. एसके वासवानी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी