एसडीएम के निरीक्षण में खुली विद्यालयों की पोल

तालबेहट(ललितपुर): तालबेहट क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का हाल बेहाल है। कहीं पर शिक्षक और शिक्षिकायें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 12:12 AM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 12:12 AM (IST)
एसडीएम के निरीक्षण में खुली विद्यालयों की पोल
एसडीएम के निरीक्षण में खुली विद्यालयों की पोल

तालबेहट(ललितपुर): तालबेहट क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का हाल बेहाल है। कहीं पर शिक्षक और शिक्षिकायें नदारद मिले, तो कहीं पर बच्चे। यह हाल तब है जब बेसिक शिक्षा विभाग द्वार स्कूल चलो अभियान चलाया जा रहा है। नामाकन के सापेक्ष स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिये अधिकारी दिन-रात एक कर रहे है। उसके बाबजूद भी हालात सुधर नहीं रहे है। तालबेहट एसडीएम ने क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की स्थिति का जायजा लिया, तो क्षेत्रीय विद्यालयों की शिक्षा और बच्चों की उपस्थिति की पोल खुल गयी। किसी कक्षा में मात्र एक बच्चा उपस्थित मिला, तो किसी में शून्य। बच्चों की तो छोड़िये एक विद्यालय में तो शिक्षक-शिक्षिकायें भी नदारद मिलीं। जिसे देख एसडीएम दंग रह गये। एसडीएम ने अपनी निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी सहित विभागीय अफसरों को भेज दी है।

जनपद की बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये ललितपुर जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह सख्त बने हुये है। जहाँ एक ओर डीएम स्वयं विद्यालयों का निरीक्षण कर हालातों से रूबरू हो रहे है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी द्वारा अधिनस्थ अफसरों को भी स्कूलों की स्थिति सुधारने का जिम्मा सौंपा गया है। डीएम के निर्देश पर शुक्रवार (11 मई) तालबेहट एसडीएम पद्म सिंह ने क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्हे कई खामियाँ देखने को मिली। एसडीएम सबसे पहले खाँदी प्रात: 8 बजे ग्राम पंचायत क्षेत्र के रानीपुरा स्थित अंग्रेजी माध्यम के प्राईमरी विद्यालय पहुँचे। जहाँ कक्षा 1 में 9 छात्राकन के सापेक्ष 4, कक्षा 2 में 16 छात्राकन के सापेक्ष 6, कक्षा 3 में 16 छात्राकन के सापेक्ष 10, कक्षा 4 में 18 छात्राकन के सापेक्ष 11 व कक्षा 5 में 20 छात्राकन के सापेक्ष मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में प्रधानाध्यापिका कल्पना स्वामी, सहायक अध्यपक हरगोविंद, रविन्द कुमार, अमित कुमार सिंह, मीना वर्मा व शिक्षामित्र सीमा सिंह उपस्थित मिले। इसके उपरात एसडीएम क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीसर पहुँचे। जहाँ स्मिता तिवारी सहायक अध्यापक उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान 102 छात्राकन के सापेक्ष मात्र 6 बच्चे उपस्थित मिले। जिसमें कक्षा 6 में 31 छात्राकन के सापेक्ष मात्र 1, कक्षा 7 में 39 छात्राकन के सापेक्ष मात्र 5 व कक्षा 8 में 32 छात्राकन के सापेक्ष शून्य उपस्थिति मिली। जिसे देख एसडीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुये छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सविता जैन, सहायक अध्यापक नीलम, सोनम तिवारी अनुचर, अनुदेशक ममता, अनुदेशक शशाक श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। तदोपरात एसडीएम कन्या प्राथमिक पाठशाला बम्हौरीसर पहुँचे। जहाँ उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 108 छात्राकन के सापेक्ष मात्र 9 विद्यार्थी उपस्थित मिले। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जतायी और शिक्षकों को शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में प्रधानाध्यापक शोभा बिलगैया, सहायक अध्यापक प्रीति सिंह व आकाक्षा निरजन, शिक्षामित्र जयकुँवर राजपूत उपस्थित मिलीं। जबकि सहायक अध्यापक शीतल कोरी अनुपस्थित मिलीं। एसडीएम ने अपनी निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दी है।

chat bot
आपका साथी