केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश की मिली सौगात

ललितपुर ब्यूरो : केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलाने से वंचित रह गये अभिभावकों के लिये अच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jun 2017 12:13 AM (IST) Updated:Mon, 19 Jun 2017 12:13 AM (IST)
केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश की मिली सौगात
केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश की मिली सौगात

ललितपुर ब्यूरो : केन्द्रीय विद्यालय में बच्चों को प्रवेश दिलाने से वंचित रह गये अभिभावकों के लिये अच्छी खबर है कि अब वह अपने बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिला सकते है। शैक्षिक सत्र 2017-18 के लिये विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक 24 जून तक पंजीकरण फार्म विद्यालय में ही जमा करा सकते है। आवेदन पत्र विद्यालय में वितरित किये जा रहे है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय को 7 साल पहले केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिली थी। विद्यालय संचालन की अनुमति तो मिल गई थी, लेकिन भवन के अभाव में विद्यालय का संचालन जेटीसी खेल मैदान स्थित भवन में शुरू किया गया। विद्यालय की शुरूआत कक्षा 1 से 5 तक की गई थी। विद्यालय में कक्षा 1 में लॉटरी सिस्टम से प्रवेश की प्रक्रिया भी होती रही। वर्तमान समय में विद्यालय कक्षा 12वीं तक संचालित होने लगा। विद्यालय का स्थाई भवन नहीं होने के चलते शिक्षण कार्य भी बाधित हो रहा था। जगह की कमी को ध्यान में रखते हुये बुढ़वार रोड पर जगह तलाश की गई तो भवन निर्माण के लिये समाज कल्याण निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया। विद्यालय भवन की लागत 16 करोड़ 4 लाख रुपया निर्धारित की गई। भवन बनकर तैयार हुआ तो केन्द्रीय मंत्री द्वारा लोकार्पण कर दिय गया। इसके बाद विद्यालय नवीन भवन में शिफ्ट हो गया। पुराने भवन में विद्यालय संचालन के दौरन कक्षों की कमी के चलते प्रत्येक कक्षा का एक-एक सेक्शन संचालित किया जा रहा था। ऐसी स्थिति में हर वर्ष बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश दिलाने से वंचित रह जाते थे। अब चूंकि विद्यालय नवीन भवन में संचालित होगा, लिहाजा भवन में पर्याप्त कक्षों को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक कक्षा के एक से अधिक सेक्शन संचालित किये जा सकते है। इस बाबत विद्यालय प्रबंधन द्वारा केन्द्रीय संगठन से कक्षाओं के सक्शन बढ़ाने की आग्रह किया। अनुमति मिलने के बाद विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं के दो-दो सेक्शन संचालित किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों के प्रवेश को लेकर विज्ञापन भी जारी किय गया है। विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2017-18 में कक्षा 8 तक के बच्चों के प्रवेश के लिये आवेदन पत्र वितरण और पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिभावक 24 जून तक सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है और फार्म भरकर जमा भी करवा सकते है। सभी कक्षाओं के लिये उम्र की गणना 31 मार्च 2017 से होगी।

chat bot
आपका साथी