परेशानी का सबब बनी क्षतिग्रस्त सड़क

ललितपुर : पुरानी नगर पालिका के सामने स्थित क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी का लीकेज कोढ़ में खाज की तरह काम

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 01:11 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 01:11 AM (IST)
परेशानी का सबब बनी क्षतिग्रस्त सड़क
परेशानी का सबब बनी क्षतिग्रस्त सड़क

ललितपुर : पुरानी नगर पालिका के सामने स्थित क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी का लीकेज कोढ़ में खाज की तरह काम कर रहा है, जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को भी उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराए जाने की माँग की है।

पुरानी नगर पालिका के सामने क्षतिग्रस्त सड़क नगरवासियों के लिए मुसीबत का सबब नहीं हुई है। खास बात यह है कि नगर के प्रमुख घण्टाघर से स्टेशन वाली रोड पर बने गड्डों की मरम्मत हाल में ही की गई थी, लेकिन चंद दिनों के बाद ही विभागीय मरम्मत कार्य की कलई खुलकर सामने आ गई है। डामर के उपयोग में मनमानी के चलते गिट्टी ने गढ्डों का साथ छोड़ दिया है और वाहनों के पहियों के नीचे आने से उछलकर लोगों को चुटहिल कर रही है। वहीं, क्षतिग्रस्त सड़क के बीच पाइप लाइन के लीकेज ने कोढ़ में खाज का काम किया है। लीकेज का पानी गढ्डों में भर गया है, जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही स्थानीय दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदार ललित किशोर कौशिक का कहना है कि क्षतिग्रस्त सड़क पर उखड़ी गट्टी और पानी के जलभराव के कारण आसपास बनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। फ्लावर विक्रेता सुनील सैनी का कहना है कि नगर के इसी मुख्य मार्ग से रोज सुबह सैकड़ों की संख्या में नगरवासी सैर-सपाटे के लिए निकलते है, जिनको क्षतिग्रस्त सड़क से काफी कठिनाइया उठानी पड़ रही है। स्थानीय दुकानदारों ने इस दिशा में जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते हुए जनहित में सम्बन्धित विभाग से अविलम्ब सड़क की मरम्मत कराए जाने की माग की है।

chat bot
आपका साथी