पुलिस के लिये अब भी चुनौती बने ट्रँक्टर चोर

तालबेहट (ललितपुर): चार माह पूर्व सत्ताधारी नेता के यहाँ अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दो ट्रेक्टर पार क

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 01:18 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 01:18 AM (IST)
पुलिस के लिये अब भी चुनौती बने ट्रँक्टर चोर

तालबेहट (ललितपुर): चार माह पूर्व सत्ताधारी नेता के यहाँ अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दो ट्रेक्टर पार कर दिये थे। चार माह बीतने के बाद भी ट्रेक्टर चोर पुलिस के लिये चुनौती बने हुये है। पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद भी मातहत चोरों का सुराग नहीं लगा पाये। ट्रेक्टर चोरी की घटना का पर्दाफाश न हो पाने से पुलिस की नाकामी अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। ऐसा लग रहा है कि चोरों ने पुलिसिया रणनीति जान ली है।

बता दें कि 13-14 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने समाजवादी पार्टी के प्रभावशाली नेता रमेश यादव फौजी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घर के दरवाजे खड़े दो ट्रेक्टरों पर हाथ साफ कर दिया था। सपा नेता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 28 जुलाई को अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रेक्टर चोरी का मामला दर्ज कर लिया था। मामला सपा नेता से जुड़ा होने के चलते पुलिस अधीक्षक डि.प्रदीप कुमार ने कोतवाल सुभाषचन्द्र को सपा नेता के ट्रेक्टर चोरी सहित कई बड़े अनसुलझे मामलों का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये थे। एसपी के निर्देशों के बाद भी मातहत चोरों का सुराग नहीं खोज पाये। जिससे चोरी की घटना अब भी पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई है। पुलिस ने ट्रेक्टर चोरी से जुड़े कई बिन्दुओं पर पड़ताल की, साथ ही अन्य जिलों के पुलिस अफसरों की मदद ली गई। फरियादी के परिजन, पड़ोसी व हिस्ट्रीशीटर, पूर्व में चोरी के मामलों में पकड़े गये बदमाशों सहित अन्य से पूँछताछ की गई। इसके अलावा पुलिस कई अन्य स्थानों की खाक भी छान चुकी। बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली है। महीनों गुजरने के बाद भी ट्रेक्टर चोर पुलिस की पकड़ में न आने से पुलिस की नाकामी भी स्पष्ट दिखायी दे रही है। अब देखना यह है कि कोतवाली पुलिस सपा नेता के घर से हुये ट्रेक्टर चोरों को गिरफ्तार करने में कहाँ तक सफलता हासिल करती है।

chat bot
आपका साथी